ईद सिर्फ इबादत और खुशी का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्यार, भाईचारे और उदारता को दर्शाने वाला एक खास मौका भी होता है। इसी कारण ईद पर गिफ्ट देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। ईद के मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों को तोहफे देकर प्यार और खुशी बांटते हैं। ऐसे में, अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अपने दोस्तों को कुछ शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन और बजट-फ्रेंडली तोहफे के आइडियाज दिए गए हैं।
होममेड स्वीट्स और ड्राई फ्रूट्स
ईद के अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सेवइयां, खजूर और होममेड मिठाइयां गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो खूबसूरत जार या बॉक्स में ड्राई फ्रूट्स पैक करके दे सकते हैं।
इत्र और परफ्यूम भी दे सकते हैं गिफ्ट
ईद के मौके पर अपने फ्रेंड और फैमिली को तोहफे में हल्की और मनमोहक खुशबू वाला इत्र दे सकते हैं। ब्रांडेड परफ्यूम का मिनी पैक भी एक अच्छा विकल्प है। आजकल कई कंपनियां परफ्यूम का मिनी पैक ऑफर कर रही है और इस पर आपको कई जगहों पर अच्छी डिस्काउंट भी मिल जाएगी।
इस्लामिक बुक्स और कुरआन स्टैंड
दोस्त अगर मुस्लिम समुदाय से आता है, तो आप उन्हें कोई प्रेरणादायक इस्लामिक किताब गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, कुरआन रखने के लिए खूबसूरत वुडन स्टैंड भी तोहफा के लिए शानदार विकल्प हो सकता है।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
नाम या तस्वीर के साथ कस्टमाइज्ड मग या कुशन बनवाकर अपने करीबी को ईद के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं। कस्टमाइज्ड कैलिग्राफी वॉल आर्ट गिफ्ट तोहफे के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ट्रेडिशनल ड्रेस या स्कार्फ
आप अपने दोस्तों को ट्रेडिशनल ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। ईद के मौके पर पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा या टोपी गिफ्ट कर सकते हैं। महिलाओं के लिए खूबसूरत दुपट्टा या हिजाब शानदार विकल्प हो सकता है।
डेकोरेटिव लैंप और मिनी प्लांट्स
चांद और सितारों की डिजाइन वाले लैंप आपको बजट के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे, जो रमजान और ईद की रौनक को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। ईद के मौके पर इस तरह के तोहफे आपके दोस्त को बेहद शानदार लग सकते हैं। एयर प्यूरिफाइंग प्लांट्स जैसे मनी प्लांट, एलोवेरा आदि दे सकते हैं। खूबसूरत सुगंधित कैंडल्स भी अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-ईद पर अपने लिविंग रूम को इस तरह करें डेकोरेट, कम खर्च में ही पार्टी का मजा हो सकता है दोगुना
चॉकलेट और डेट्स गिफ्ट बॉक्स
डेट्स यानी खजूर और डार्क चॉकलेट का कंबिनेशन हेल्दी और स्वादिष्ट लगता है। आप चाहें तो ईद के मौके पर अपने करीबियों को गिफ्ट में इसे दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-ईद की मिठास नहीं पड़ेगी फीकी, खाएं ये डायबिटीज फ्रेंडली रेसिपी
डिजिटल कार्ड्स और हस्तनिर्मित गिफ्ट्स
ऑनलाइन शॉपिंग, फूड डिलीवरी या ई-वॉलेट के गिफ्ट कार्ड्स दे सकते हैं, ताकि दोस्त अपनी पसंद का कुछ खरीद सकें। इसके अलावा, आप DIY ग्रीटिंग कार्ड या पेंटिंग बनाकर दे सकते हैं। खुद के हाथों से बनाया हुआ कुछ भी गिफ्ट में अनोखा लगता है। इन किफायती और शानदार गिफ्ट आइडियाज से आपका ईद का तोहफा दोस्तों के दिल को जरूर छू जाएगा।
इसे भी पढ़ें-ईद पर इस तरह सजाएं अपने घर का दरवाजा, गेस्ट देखकर करेंगे तारीफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों