एक तरफ रमजान के महीने में रोजे रखते हैं, तो दूसरी तरफ सुबह शाम खुदा की इबादत करते हैं। रमजान के महीने के आखरी दिनों में चांद नज़र आते ही अपनों को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला स्टार्ट हो जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं, तो वहीं दूर बैठे अपने प्रियजनों को कुछ लोग संदेश भेजकर ईद की बधाई देते हैं। मौजूद समय में अगर आपके भी कोई अपने प्रियजन घर से बाहर है और ईद पर घर नहीं आ सकते हैं, तो उनके पास होने का एहसास दिलाने के लिए आप कुछ बेहतरीन और दिल को छू जाने वाली संदेशों को भेज सकते हैं। इस स्पेशल दिन पर उन्हें खास फील कराने के लिए कुछ मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भेजकर उन्हें 'ईद मुबारक' बोल सकते हैं।
1-रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी रात मुबारक
फलक को सितारे मुबारक।
सितारों को ईद की बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
ईद मुबारक हो।
2-ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक।
3-दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल यू मजबूर ना होता,
मैं आपको 'ईद मुबारक' कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतना दूर ना होता
ईद मुबारक।
इसे भी पढ़ें:Eid Special: ईद पर हलीम और बिरयानी जैसी स्पेशल डिशेज को बनाने के आसान तरीके जानिए
4-आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है
जिसने भी रखे रोज़े
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से
इनाम ईद है
ईद मुबारक।
5-सूरज की किरणें तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको
ईद का त्योंहार।
6-तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह
7-ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।
8-समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक।
ईद मुबारक।(किमामी सेवईं खिलाकर ईद पर मेहमानों को दें मुबारकबाद)
9-काश हम एक SMS होते,
बस एक क्लिक में आपके पास होते,
माना कि आप हमें डिलीट कर देते,
लेकिन कुछ देर के लिए तो हम आपके पास होते,
ईद मुबारक।
इसे भी पढ़ें:जानिए क्या है इसका महत्व और क्यों मनाई जाती है बकरीद
10-अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कबूल करें
ईद मुबारक।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों