Eid Mubarak 2022: ईद के मौके पर अपनों को भेजें ये बेहतरीन मैसेज और कोट्स

अगर आप भी ईद के मौके पर अपने प्रियजनों को खूबसूरत बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं।

eid wishes images messages facebook whatsapp status quotes

हर साल रमजान के महीने और ईद पर्व के लिए तैयारियां देश भर में जोरों पर रहती है। रमजान के आखिरी रोजा के बाद चांद देखने के बाद ईद मनाई जाती है। इस ख़ुशी के मौके पर लोग एक दूसरे से गले लगकर ईद की बधाई देते हैं और एक से एक बेहतरीन पकवान का आनंद लेते हैं। भाईचारे का त्यौहार ईद यानि ईद उल फितर के मौके पर लोग एक दूसरे को मैसेज, कोट्स के जरिए भी बधाई देते रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजन को ईद के शुभ मौके पर खूबसूरत संदेशों के माध्यम से मुबारकबाद देना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेमिसाल संदेश। आइए जानते हैं।

1-रात को नया चांद मुबारक

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलन्दी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से

ईद मुबारक !

eid whatsapp status quotes inside

2-चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको

ईद मुबारक़!

3-ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम देना

जब वो देखे तुझे बाहर आकर

उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

दिल से ईद मुबारक!

इसे भी पढ़ें:रजिया सुल्तान को अपने गुलाम जलालुद्दीन याकूत से हो गई थी मोहब्बत, जानिए बेमिसाल कहानी

eid wishes images whatsapp status quotes inside

4-रमजान में ना मिल सके

ईद में नज़रें ही मिला लूं

हाथ मिलाने से क्या होगा

सीधा गले से लगा लूं

ईद मुबारक!

5-सूरज की किरणें तारों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार.

हर घड़ी हो खुशहाल

उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

ईद मुबारक!

eid whatsapp status quotes inside

6-तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही

आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।

ईद मुबारक!

7-देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से,

दे दे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।

ईद मुबारक!(ईद फैशन)

eid messages facebook  status quotes inside

8-कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,

कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,

कोई हमारी तरह कहे तो बताना।

ईद मुबारक डियर!

9-ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां

ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां

ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक

और हम भी कहते हैं आपको

ईद मुबारक!

eid  wishes images messages inside

10-अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मोके पर

तमाम खुशियां अता फरमाएं

और करें आपकी इबादत कबूल

ईद मुबारक!

11-दिए जलते और जगमगाते रहे,

हम आपको इसी तरह याद आते रहे,

जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी,

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें,

ईद मुबारक!

इसे भी पढ़ें:निरमा के एड को करिश्मा ने लगाया तड़का, इससे पहले कैडबरी और लिरिल को मिल चुका है नया ट्विस्ट


12-आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है

सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है

जिसने भी रखे रोज़े उन सब के लिए

अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।

ईद मुबारक!

13-जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से

दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से,

ईद मुबारक!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP