ईद का मौका हो और कुछ खास न किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ईद के मौके पर बेहतरीन खाने के अतिरिक्त जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, वह है आपका लुक। इतने खास, पाक और मुबारक दिन पर आपका स्टाइलिश दिखना भी उतना ही जरूरी है। अगर हर बार आप ईद के मौके पर एक ही तरह की स्टाइलिंग करती हैं तो इस बार मौका है कुछ अलग करने का। तो चलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ईद के मौके पर पहन सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: बेगम करीना कपूर से लें फैशन टिप्स और ईद पर दिखें लाजवाब
शरारा स्टाइल
माधुरी दीक्षित का यह शरारा स्टाइल ईद के मौके के लिए एकदम परफेक्ट है। येलो कलर के शार्ट कुर्ते को माधुरी ने उसी कलर के शरारे के साथ टीमअप किया है। साथ ही साइड में दुपट्टा कैरी किया है। इस लुक के साथ ओपन हेयर और लाइट मेकअप माधुरी दीक्षित पर बेहद अच्छा लग रहा है। यह ड्रेस पायल सिंघल के Qo'shilish collection की है। आप भी ईद पर लाइट मेकअप और इस खास ड्रेस से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
वैसे जरूरी नहीं है कि शरारा लुक को आप कुर्ती के साथ ही कैरी करें। आप चाहें तो रोशेल की तरह शरारा को स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ भी पहन सकती है। इस लुक में रोशेल ने moss green कलर के क्रॉप टॉप को शरारा के साथ पहना सकता। टॉप के फ्रंट पर व्हाइट कलर का डिजाइन व पोल्का डॉट्स डिजाइन काफी अच्छा लग रहा है। यह ड्रेस पायल सिंघल के Qo'shilish collection की है।
स्कर्ट विद टॉप
अगर आप टीनेजर है और ईद पर अपने लुक में एक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो शमिता शेट्टी का यह स्टाइल आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में शमिता ने स्किन कलर के tulle skirt को scalloped top set के साथ कैरी किया है।
इसके साथ ही शमिता का लाइट मेकअप और लॉन्ग ईयरिंग काफी अच्छे लग रहे हैं। इसके साथ ही शमिता बैंगल्स भी पहने हैं जो एक इंडियन टच दे रहे हैं। यंग गल्र्स के लिए ईद के अवसर पर यह एक अच्छा स्टाइल ऑप्शन हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड Divas के इन 5 यूनीक स्टाइल लंहगों से लें इंस्पिरेशन
ड्रेप लुक
शमिता शेट्टी का यह एक दूसरा लुक किसी भी उम्र की महिला के लिए एक बेहतरीन फेस्टिव लुक है। इस लुक को आप सिर्फ ईद ही नहीं, बल्कि किसी पार्टी में पहनकर खुद को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस लुक में शमिता ने येलो कलर के लो क्रॉच धोती स्टाइल पेंट को क्रॉप टॉप के साथ टीमअप किया है। इस डेस का डेप लुक हाइलाइट है। यह वनसाइड ड्रेप लुक इसे और भी अधिक खास और पार्टी रेडी बना रहा है। शमिता का यह स्टाइल पायल सिंघल के 'Mu'asir' collection कलेक्शन का है।
लहंगा लुक
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और यह आपकी पहली ईद है तो फैशनिस्ता सोनम कपूर का यह लुक आपके लिए बेहद अच्छा है। सोनम ने पिंक, ग्रीन और क्रीम कलर के इस आउटफिट को एक हल्दी सेरेमनी में पहना था। अनामिका खन्ना के इस आउटफिट को उन्होंने हैवी ज्वैलरी के साथ टीमअप किया। साथ ही अपने लुक को बैलेंस करने के लिए सोनम ने मेकअप लाइट ही रखा था।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों