How to cultivate eggplant: आजकल के समय में हर कई बागवानी का शौक रखता है। हरे-भरे पेड़-पौधों से घर बेहद खूबसूरत लगता है। यह प्लांट्स आपके घर को शुद्ध रखने के साथ सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं। ऐसे में हर किसी को अपने घर में गार्डन जरूर बनाना चाहिए। उसमें आप अपनी पसंद के फूल, फल और सब्जियां उगा सकती हैं। ऐसे में आपको बाहर जाकर सब्जी और फल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुद अपने ही घर के गार्डन में ऑर्गेनिक फार्मिंग करके इन्हें उगा सकती हैं। यदि आपको भी गार्डनिंग का शौक है, तो यह आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा।
अगर आपके घर में किचन गार्डन है और आपने उसमें बैंगन का पौधा लगाया हुआ है, लेकिन उसमें फूल और बैंगन नहीं आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप अपने गमले में लगे बैंगन के पौधे में ढेरों फूल और सब्जी देखना चाहती हैं, तो आपको उसके लिए बेस्ट खाद (Fertilizer) का पता होना बेहद जरूरी है। अच्छी खाद डालने पर ही पौधा ग्रो करता है और उसमें खूब सारे फल-सब्जी और फूल लगते हैं। आज हम आपको इस लेख में बैंगन के पौधे के लिए एक लिक्विड होममेड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको आप बैंगन के पौधे में डाल देंगे तो उसमें टोकरी भर-भरकर बैंगन आने लगेंगे। इस खाद को आप फ्री में तैयार कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में किचन गार्डन को सूखने से बचाएगी इस दाल के कुछ दानों वाली ट्रिक, मई-जून में दिखेगा जबरदस्त कमाल
ये भी पढ़ें: फूल आने के बाद भी नहीं खिलते हैं बैगन? पौधे में 2 मुठ्ठी ये खाद डाल 20 दिनों में देख सकते हैं असर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।