herzindagi
washing machine

कपड़े सुखाते वक्त जोर से हिलती है वॉशिंग मशीन? बिना मैकेनिक बुलाए इन आसान तरीकों से करें ठीक

अगर कपड़े सुखाते वक्त आपकी वॉशिंग मशीन जोर से हिल रही है या शोर कर रही है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स की मदद से इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 00:24 IST

वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धोना और सुखाना आसान होता है, इसमें कुछ ही मिनटों में गंदे कपड़े धुल जाते हैं, साथ ही ड्रायर की मदद से आसानी से सूख भी जाते हैं। लेकिन, कई बार आपने देखा होगा कि कपड़े सुखाते वक्त वॉशिंग मशीन जोर-जोर से हिलने या बहुत ज्यादा शोर करने लगती है। ऐसा होना जहां आपको परेशान कर देता है, वहीं इस वजह से आपकी वॉशिंग मशीन को भी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में आप कई बार मैकेनिक बुला लेती हैं, जिसकी वजह से आपका खर्चा हो सकता है। लेकिन, अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई बातों का ध्यान रखती हैं, तो वॉशिंग मशीन के जोर से हिलने की समस्या को खुद ही हल कर सकती हैं।

कपड़ों को सही तरह से करें सेट

अगर आप कपड़ों को ड्राई करते वक्त इन्हें सही तरह से सेट नहीं करती हैं या फिर कम कपड़ों को डालकर ही ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसे में इसके हिलने की समस्या आ सकती है। कपड़ों को सही तरह से सेट नहीं करने की वजह से ये एक तरफ जमा हो जाते हैं, साथ ही भारी कपड़ों को डालने से भी ड्रायर स्पिन करते समय ओवरलोड होने की वजह से तेजी से हिलने लगता है। यह समस्या पैदा न हो, इसके लिए आप मशीन की क्षमता के अनुसार कपड़े डालें, साथ ही, कपड़ों को सही तरह से सेट करके ड्रायर का इस्तेमाल करें।

washing machine from shaking while drying clothes

इसे भी पढ़ें- Washing Machine में 'Kg' का क्या मतलब है? खरीदने से पहले जान लें सही वॉशिंग मशीन चुनने के ये टिप्स

कपड़ों को फैलाकर करें सेट

ड्रायर का इस्तेमाल करने के दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कपड़ों को सही तरह से फैलाकर सेट करें। अगर आप इन्हें ऐसे ही ड्रायर में डाल देती हैं, तो इसके लोड सही न होने के कारण यह तेजी से हिलने लगती है। ऐसा न हो, इसके लिए छोटे-बड़े कपड़ों को सही तरह से फैलाकर सेट करें और इसके बाद ही ड्रायर का इस्तेमाल करें।

washing machine

मशीन का सही लेवल पर न होना

कई बार वॉशिंग मशीन सही लेवल पर न होने के कारण यह स्पिन करते समय हिलने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सही लेवल पर न होने के कारण कपड़ों का लोड एक साइड चला जाता है, और इस वजह से मशीन तेजी से हिलने लगती है। वहीं, यह समस्या न हो, इसके लिए आप मशीन की लेवलिंग की जांच करें। अगर लेवल सही न हो, तो इसके लिए आप सही लेवल वाली जगह पर रखकर ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- मैले हुए कपड़े धुलने के बाद वॉशिंग मशीन का हाल हो गया है बेहाल, साफ करने में ये 2 ट्रिक आ सकती है काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कपड़े सुखाते वक्त क्यों हिलती है वॉशिंग मशीन?
कपड़ों का असंतुलित होना या मशीन का ठीक से लेवल में न होना इसकी वजह हो सकती है। इस दौरान, स्पिन साइकिल के दौरान असंतुलन से मशीन हिलने लगती है।
क्या वॉशिंग मशीन के हिलने से कोई नुकसान हो सकता है?
हां, वॉशिंग मशीन के हिलने से इसके अंदर के पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं और फर्श को भी नुकसान पहुंच सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।