कई बार बाथरूम की नाली काफी ज्यादा गंदी हो जाती है। गंदगी के कारण नाली से बदबू आने लगती हैं। बाथरूम की सफाई के साथ ही आपको बाथरूम की नाली को भी साफ करना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपने बाथरूम की गंदी नाली से परेशान हैं तो आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बाथरूम की नाली की सफाई करना चाहिए।
गर्म पानी से करें सफाई
अगर आपके बाथरूम से काफी ज्यादा बदबू आ रही हैं तो आपको अपने बाथरूम के नाली में गर्म पानी डालना चाहिए। गर्म पानी की मदद से आपके बाथरूम का नाली साफ भी होगा और बदबू भी गायब हो जाएगा। ऐसे में आपका नाली मिनटों में साफ हो जाएगा।
सिरका यूज करें
सिरका की मदद से आप चाहे तो अपने बाथरूम की नाली की सफाई कर सकते हैं। सिरका और पानी का घोल तैयार करें और नाली में डाले दें। 2 से 3 घंटे बाथरूम का इस्तेमाल ना करें। इसके बाद गर्म पानी की मदद से अपने बाथरूम की नाली की सफाई करें।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा की मदद से भी आप अपने बाथरूम की नाली की सफाई कर सकती हैं। बेकिंग सोडा का घोल तैयार करना है और उसे ग्लव्स पहन कर पूरे नाली में लगा दें। इसके बाद करीब 5 घंटे तक बाथरूम के इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए। फिर आप अपने गर्म पानी की मदद से अपने बाथरूम की नाली की सफाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःKitchen Hacks: बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम
किन बातों का ध्यान रखें
- नाली तभी साफ रहेगा जब आप उसे सप्ताह में 2 बार साफ करेंगी।
- नाली में बाल ना डालें
- नाली की सफाई ग्लव्स पहनकर करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों