सर्दियों के मौसम में जब कड़ाके की ठंड पड़ती है, तो कार स्टार्ट करना भी एक बड़ी चुनौती होती है। वातावरण ठंड होने के कारण इंजन और बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। यही वजह है कि इस मौसम में कार स्टार्ट होने में काफी समय लगता है। सर्दियों में कार स्टार्ट करना भले ही चैलेंजिग होता है, लेकिन कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप इस समस्या से बच सकते हैं। कार की बैटरी, इंजन ऑयल और अच्छी सर्विसिंग का ध्यान रखने के साथ ही कार को सही तरीके से स्टार्ट करने पर भी आपको फोकस करना जरूरी होता है। इस आर्टिकल में कुछ आसान टिप्स और सावधानियां बताई गई हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को इस समस्या से बचा सकते हैं। इसका पालन करने से आपकी कार ठंड में भी बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से चल सकती है। तो चलिए बिना देर किएसर्दियों में कार को सही तरीके से स्टार्ट करने और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर बनाए रखने के उपाय के बारे में जान लेते हैं।
सर्दियों में कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?
ठंड का सबसे ज्यादा असर कार की बैटरी पर पड़ता है। बैटरी कमजोर होने पर कार को स्टार्ट करने में प्रॉब्लम हो जाती है। इसके अलावा, बैटरी के कनेक्शन और टर्मिनल को अच्छी तरह साफ रखना भी जरूरी है। आपके कार की बैटरी अगर पुरानी है, तो इसे समय पर बदल लें या मैकेनिक से कम से कम इसकी चार्जिंग जरूर चेक करवा लें। इसके अलावा, सर्दियों में कार की देखभाल करने की भी बहुत जरूरत है।
फ्यूल टैंक को आधा खाली न रखें
सर्दियों में फ्यूल टैंक को आधा खाली न रखें। इसे हमेशा आधा या उससे ज्याद ही भरा रखें। ठंड के कारण फ्यूल लाइन में नमी जम सकती है, जिससे कार स्टार्ट करने में प्रॉब्लम हो सकती है। ठंड में इंजन ऑयल गाढ़ा हो सकता है, जिससे इंजन स्टार्ट होने में काफी समय लगने लगता है। इसलिए सर्दियों के लिए लो-विस्कोसिटी वाला इंजन ऑयल चुनें। यह इंजन के लिए उपयुक्त तापमान बनाए रखने में मदद करता है।
प्री-हीटिंग का करें इस्तेमाल
सर्दियों में कार स्टार्ट करने से पहले, इग्निशन को 1 मिनट तक ऑन पोजिशन में रखें ताकि इंजन और फ्यूल सिस्टम गर्म हो सके। यदि आपकी कार में ग्लो प्लग या प्री-हीट सिस्टम है, तो इसका आपको सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा।
इसे भी पढ़ें-बच्चों के साथ गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान, जरा सी लापरवाही भी पड़ सकती है भारी
ठंड में कार की न करें ऐसी जगहों पर पार्किंग
कार को कभी भी ठंडी हवा और पाले वाले एरिया में पार्क न करें। इससे बचाने के लिए आपको बंद वाले जगह या गाराज में पार्क करना सही होगा। इसके अलावा, अगर आप अपने कार को खुले में पार्क कर रहे हैं, तो उसको कवर से ढकें ताकि गाड़ी पर ठंड का असर कम हो।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में कार यात्रा करते वक्त दुर्घटना से बचने के लिए इन टिप्स को न करें नजरअंदाज
सुबह स्टार्ट करने से पहले एसेसरीज बंद करें
कार स्टार्ट करने से पहले हेडलाइट, हीटर और अन्य एसेसरीज को बंद कर दें, क्योंकि इससे बैटरी पर लोड कम पड़ता है। इससे आपको कार जल्दी स्टार्ट करने में भी मदद मिलेगी। ठंड में कार स्टार्ट करने के बाद 1-2 मिनट तक इंजन को वॉर्म-अप कर दें। इससे इंजन का तापमान स्थिर होगा और परफॉर्मेंस भी बेहतर हो सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों