पोछे वाली बाल्टी भी लगेगी एक दम नए जैसी, बस ब्रश पर एक चीज लगाकर करें साफ

अक्सर मेहमानों के सामने गंदी बाल्टी लेकर घूमने शर्मनाक लगता है। पोछे की गंदी बाल्टी की वजह से आप उनके सामने घर की सफाई करने से भी बचते हैं। लेकिन अब आपको किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। 

 

easy ways to remove stain from mop bucket easily

घरो में लोग अक्सर पोछा मारने के लिए अलग बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं। पोछे वाली बाल्टी का प्रयोग वह नहाने या कपड़े धोने में नहीं करते। क्योंकि रोज सफाई करने की वजह से पोछे वाली बाल्टी बहुत गंदी हो जाती है। इस बाल्टी से नहाना तो दूर कपड़े धोने में भी ऐसा लगता है, जैसे गंदगी कपड़े में लग जाएगी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी पोछे वाली बाल्टी भी हमेशा नई जैसी रहेगी। पोछे वाली बाल्टी की चमक देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

पोछे की बाल्टी को साफ करने का आसान तरीका

MOP BUCKET

  • बेकिंग सोडा की मदद से आप बाल्टी पर लगे दाग को साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हम आमतौर पर खाने में करते हैं। लेकिन आप इससे अपनी घर की बाल्टी चमका सकते हैं।
  • इसके लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा, डिश सोप, नींबू का रस मिलाएं।
  • पुराने ब्रश से पेस्ट को बाल्टी और मग पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें।
  • अब इस पेस्ट को 10 मिनट तक बाल्टी पर लगे रहने दें।
  • 10 मिनट बाद इसपर हल्का-हल्का पानी लगाकर ब्रश से रगड़ें।
  • अब इसे साफ पानी से धो लें। आप देखेंगे बाल्टी से दाग हट गए हैं।

नींबू और नमक की मदद से बाल्टी को कैसे साफ करें?

POCHE KI BALTI

  • यह बाल्टी साफ करने का सबसे आसान तरीका है। नींबू के रस में एसिटिक एसिड होता है, जो पानी के दाग को आसानी से हटाने में मदद करता है।
  • बाल्टी पर लगे किसी भी तरह के दाग को साफ करने के लिए आप नींबू पर नमक लगाएं और बाल्टी पर रगडें। ध्यान रखें की बाल्टी को एक बार पानी से गीला कर लेना है।
  • नींबू पर नमक लगाकर बाल्टी पर रगड़ने के बाद इसे 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • बाद में इसे ब्रश की मदद से साफ कर लें। आप देखेंगे कि दाग साफ हो जाएगा।

संतरे के छिलके की मदद से करें पोछे की बाल्टी को साफ

eay way to clean mop bucket

  • इसके लिए आप 2 ग्लास पानी में संतरे के छिलके को उबालना है।
  • इसमें आप एक चम्च नमक और नींबू का रस मिला दें।
  • पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे थोड़ा ठंडा कर लें और बाल्टी पर धीरे-धीरे डालें
  • अब बाल्टी पर कोई भी डिटर्जंट पाउडर डालें और ब्रश की मदद से बाल्टी को रगड़ें।
  • आप देखेंगे कि दाग साफ हो जाएगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP