जब भी हम नए कपड़े खरीदती हैं तो यकीनन काफी खुशी होती है। लेकिन आपकी एक छोटी सी गलती ना सिर्फ आपके नए कपड़ों बल्कि अन्य कपड़ों को भी नुकसान पहुंचाती है और वह है नए कपड़ों को गलत तरीके से धोना। कई बार एक छोटी सी गलती से आपके नए कपड़ों से कलर निकलता है और वह दूसरे कपड़ों पर लग जाता है। नए कपड़े के कलर के दाग जब मशीन में मौजूद अन्य कपड़ों पर लगते हैं तो इससे दूसरे कपड़े भी खराब हो जाते है। यकीनन उस समय काफी दुख होता है और गुस्सा भी आता है। उस समय समझ नहीं आता कि उन कपड़ों से कलर के दाग कैसे निकाले जाएं। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है या फिर आप चाहती हैं कि ऐसी स्थिति में आपके साथ हो और आपके अन्य फेवरिट कपड़े खराब ना हो तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। साथ ही अगर गलती से कलर के दाग लग भी जाते हैं तो आप उन्हें भी बेहद आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा क्विक होना होगा। तो चलिए इस लेख में हम आपको कलर्ड कपड़ों से निकलने वाले कलर से अपने अन्य कपड़ों को बचा सकती हैं और दाग लगने पर भी उसे साफ कर सकती हैं-
अगर लग जाए दाग
अगर आपने अपने नए कपड़ों को मशीन में वॉश किया है और गलती से उसका कलर निकलकर दूसरे कपड़ों पर लग गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आप इन स्टेप्स को अपनाएं। दाग लगे कपड़ों को तुरंत दोबारा धोएं। इसे ऐसे ही ना छोड़ें। अगर दाग कपड़ों पर सूख जाते हैं तो यह सेट हो जाएंगे और फिर इन्हें कपड़ों से निकालना मुश्किल हो जाएगा। आप इन कपड़ों को दोबारा मशीन में डालकर धो सकती हैं। अगर दाग पूरी तरह साफ नहीं होते तो ऐसे में आप एक बाल्टी में पानी और डिटर्जेंट डालकर कपड़ों को भिगोएं। इससे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:महंगे कपड़ों को वॉश करते समय इन 7 बातों का ध्यान रखें, लंबे समय तक रहेंगे नए जैसे
अगर हो सफेद कपड़े
अगर आप सफेद कपड़ों को धो रही हैं तो ऐसे में आप कपड़ों को ब्राइटन करने और दाग हटाने के लिए नींबू या फिर ऑक्सीजन ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, पहले लेबल पर निर्देशों का पालन करना याद रखें और किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक छोटे एरिया पर टेस्ट जरूर करें।(कॉफी के निशान हटाने के 5 बेस्ट तरीके)
क्लीनिंग प्रॉडक्ट की लें मदद
यदि डाई के दाग को हटाना काफी मुश्किल हो रहा है और डिटर्जेंट से भी दाग नहीं हट रहा है तो ऐसे में आप सुपरमार्केट से एक ऐसा उत्पाद ढूंढें जो विशेष रूप से colour run निकालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हालांकि इनका इस्तेमाल करने से पहले निर्देशों को हमेशा ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुरूप यूज करें।(लिपस्टिक और नेल पॉलिश निशान हटाने के 6 बेस्ट तरीके)
नहीं लगेंगे दाग
कहते हैं कि प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर। इसलिए आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आपके नए कपड़ों से कलर निकलकर दूसरे कपड़ों पर ना लगे और फिर आपको कपड़ों से दाग हटाने की मेहनत ना करनी पड़े। इसके लिए आप इन स्टेप्स को अपनाएं।
इसे भी पढ़ें:कपड़ों की बेहतर सफाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
हमेशा व्हाइट कपड़ों व कलर्ड कपड़ों को अलग-अलग धोएं।
अगर आप नए कपड़ों को पहली बार धो रही हैं तो बेहतर होगा कि आप उन्हें सीधे ही मशीन में ना डालें। बल्कि एक बाल्टी में डिटर्जेंट व पानी डालकर उसमें कपड़े डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कपड़ों से कलर निकल रहा है या नहीं। अगर कलर निकलता है तो उसे अलग धोना ही अच्छा है।(अनार का दाग इस तरह से आसानी से छुड़ाएं)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों