मटर गार्डन में उगाए जाने वाला ऐसा पौधा है, जो काफी तेजी से बढ़ता है और यह कम देखभाल में भी अच्छे से ग्रो कर सकता है। हालांकि इसे उगाने के लिए कि मटर को पर्याप्त धूप और मिट्टी की जरूरत होती है। खास बात यह है कि आप मटर के पौधे पानी की बेकार पड़ी बोतलों में भी लगा सकते हैं।
अगर आप इनडोर बागवानी के शौकीन हैं, तो के पानी की बोतल में जैसे मटर का पौधा उगाना बेहद आसान है। यहां हम आपको पानी की बोतलों में मटर उगाने का एक-एक स्टेप बताएंगे, जिससे आप आसानी से बोतल में ही मटर को उगा सकते हैं।
बोतल में मटर का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री
बोतल में मटर का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री की सूची इस प्रकार है-
- खाली प्लास्टिक की बोतल (साफ और सूखी)
- मटर के बीज
- मिट्टी और खाद
- कैंची या उपयोगी चाकू
- पानी
- छोटे पत्थर या बजरी (जल निकासी के लिए)
बोतल में मटर उगाने के तरीके
बोतल में मटर उगाने में आपकी मदद करने के लिए यहां पर विस्तृत जानकारी दी गई है-
बोतल तैयार करें
खाली प्लास्टिक की बोतल को अच्छी तरह से साफ करके सुखा लें। उस पर लगे लेबल या चिपकने वाले पदार्थ के अवशेष हटा दें। इसमें कैंची या किसी चाकू का उपयोग करके बोतल में सावधानीपूर्वक छेद बना लें। जल निकासी के लिए आपको नीचे की ओर कई छोटे-छोटे छेद करना है और पौधे लगाने और पानी देने के लिए ऊपर की ओर एक बड़ा छेद जरूर करें।
जल निकासी के लिए करें यह व्यवस्था
यदि आप जल निकासी में सहायता के लिए बोतल के तल पर छोटे पत्थरों या बजरी की एक परत रखेंगे, तो यह जलभराव को रोकने में मदद कर सकता है और पौधे की अच्छी ग्रोथ भी हो सकेगी।
बोतल में भरें मिट्टी
बोतल में गमले की मिट्टी और खाद भरें। ऊपर पानी डालने के लिए थोड़ी जगह छोड़ दें। ध्यान रहे कि मिट्टी हल्की ढीली और अच्छी तरह हवादार हो, ताकि हेल्दी जड़ के विकास को बढ़ावा मिल सके।
मटर के बीज बोएं
पैकेट पर दिए निर्देशों के अनुसार, आप अब मटर के बीज मिट्टी में बोएं। 4-5 बीजों को धीरे से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मिट्टी में दबाएं। बीजों को मिट्टी की एक पतली परत से ढक दें।
मटर के पौधे में डालें पानी
पानी के कैन या स्प्रे बोतल का उपयोग करके मिट्टी में पानी डालें। ध्यान रहे आपको इसमें ज्यादा पानी नहीं डालना है, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं। सुनिश्चित करें कि मिट्टी लगातार नम रहे, लेकिन पानी भरा हुआ नहीं होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें-क्या आप भी मटर के छिलके फेंक देते हो, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करोगे
धूप में रखें
बोतल को धूप वाली जगह पर रखें, जहां उसे प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे धूप मिले। वैकल्पिक रूप से, आप इनडोर खेती के लिए ग्रो लाइट का उपयोग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बस 10 मिनट में छीलें मटर, जानें खरीदने और छीलने के ये टिप्स
मटर के विकास पर नजर रखें
मटर के पौधों पर नजर रखें कि वे बढ़ रहे हैं या नहीं। मिट्टी की नमी के स्तर को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पानी दें और जरूरत पड़ने पर बेलों को चढ़ने के लिए सहारा तैयार कर दें। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे की मटर के पौधे फली बनाने लगे हैं। जब वे खाने के लिए तैयार हों, तो उन्हें बेल से तोड़ लें।
इसे भी पढ़ें-मटर छिलके बिल्कुल न फेंकें, ऐसे करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों