इन आसान हैक्स से साफ करें Suede Shoes

Suede Shoes Cleaning: व्हाइट स्वेड शूज पर लगे दाग को हटाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से लेकर स्वेड इरेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-29, 16:30 IST
easy tips to clean white suede shoes

जूते आसानी से गंदे हो जाते हैं। खासतौर पर सफेद जूते। शूज में भी कई वैरायटी आती है। इसमें लेदर से लेकर स्वेड शूज शामिल हैं। अगर आपके पास व्हाइट स्वेड शूज हैं और उस पर दाग लग गए हैं, तो परेशान न हो।

आप घर पर आसानी से स्वेड शूज को साफ कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि स्वेड जूतों को अन्य जूतों की तरह पानी से वॉश नहीं किया जाता है। केवल, ब्रश से साफ करना बेहतर होता है। व्हाइट स्वेड शूज को साफ करने से लेकर इस पर लगे दाग को हटाने का तरीका जानें।

स्वेड शूज को कैसे साफ करें?

how to clean suede shoes

सबसे पहले स्वेड शूज पर जमी धूल या गंदगी को साफ कर लें। इसके लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रश को बैक और फोर्थ मोशन में इस्तेमाल करें। अगर जूते ज्यादा गंदे हैं, तो दबाव के साथ ब्रश से गंदगी को साफ करें।

स्वेड शूज पर लगे दाग को कैसे हटाएं?

अगर आपके स्वेड शूज पर दाग लग गया है, तो परेशान न हो। आप सिरका की मदद से दाग को आसानी से हटा सकती हैं। सिरका का इस्तेमाल क्लीनिंग में किया जाता है। जूते पर लगे दाग को हटाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

  • एक माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ा सा सिरका डालें।
  • अब इस कपड़े को दाग वाली जगह पर रगड़ें।
  • दाग पर तब तक रब करें, जब तक कि यह हल्का न हो जाए।
  • अब जूते को हवा में सुखने के लिए छोड़ दें।
  • आखिर में स्वेड ब्रश से जूते को साफ कर लें, ताकि इस पर धूल न जमी रहे।
  • सिरका के अलावा,आप रबिंग अल्कोहल की मदद से भी स्वेड शूज पर लगे दाग को आसानी से रिमूव कर सकती हैं।

स्वेड शूज पर लगे तेल के दाग को कैसे हटाएं?

how to clean stain on suede shoes

क्या आपके स्वेड शूज पर तेल के दाग लग गए हैं? ऐसे में आप अब इन जूतों को पहनती नहीं हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। स्वेड शूज पर लगे ग्रीस के दाग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा सफाई के लिए एक असरदार घरेलू उपाय है। स्वेड शूज पर लगे दाग को हटाने के लिए यह तरीका आजमाएं-

  • एक बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • अब इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी और आधा चम्मच नींबू का रस डालें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है दाग को हटाने के लिए घरेलू नुस्खा।
  • इस पेस्ट को ब्रश की मदद से दाग वाली जगह पर लगाएं।
  • कुछ देर ब्रश से रब कर लें।
  • जब पेस्ट सुख जाए, तब एक साफ गीले कपड़े से दाग वाली जगह को पोंछ लें। (लेदर जूतों को साफ कैसे करें)
  • आखिर में जूतों को हवा में सुखने के लिए छोड़ दें।

स्वेड शूज पर लगे धागों को कैसे हटाएं

स्वेड शूज को साफ करने के बाद इसके रेशे निकल सकते हैं। इसके कारण जूता पुराना नजर आ सकता है। इन रेशों को हटाने के लिए आप रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। रेजर से धागों को हटा लें और अंत में दोबारा ब्रश से जूतों को साफ कर लें। (जूतों को साफ कैसे करें)

स्वेड शूज प्रोटेक्टर का करें इस्तेमाल

how to clean suede shoes ()

जूतों को लंबे समय तक अच्छी कंडीशन में रखने के लिए स्वेड प्रोटेक्टर स्प्र का इस्तेमाल करें। यह प्रोटेक्टेंट स्प्रे ऑनलाइन या किसी जनरल स्टोर पर किफायती दाम में मिल जाएंगे। इस स्प्रे को जूतों पर छिड़कें। इससे आपके जूते जल्दी खराब नहीं होंगे।

स्वेड शूज पर लगे दाग को साफ करने के लिए ये तरीका आजमाएं ।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP