herzindagi
ways to clean stains on leather shoes in hindi

जानें लेदर शूज पर लगे दाग को साफ करने के आसान तरीके

लेदर शूज देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। इन्हें पहन लुक भी अलग नजर आता है, लेकिन अगर जूतों पर दाग लग जाए, तो शोभा खराब हो जाती है। 
Editorial
Updated:- 2023-11-27, 10:00 IST

माना जाता है कि अगर किसी की पर्सनैलिटी को जानना है, तो उसके फुटवियर देखने चाहिए। इसलिए कहा जाता है कि हमेशा अच्छे फुटवियर पहनने चाहिए। जूते फॉर्मल लुक देते हैं। इसलिए ज्यादातर लोगों के पास जूतों का अच्छा कलेक्शन होता है। 

लेदर शूज देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर जूते की देखभाल सही तरीके से न की जाए, तो यह खराब हो जाते हैं। लेदर के जूतों पर दाग भी लग जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको लेदर के जूतों को साफ करने का आसान तरीके बताएंगे। 

लेदर जूते पर लगे पानी के दाग को कैसे हटाएं?

how to clean leather shoes

क्या आपके लेदर के जूते पर हार्ड वाटर के दाग लग गए हैं? यह दाग बेहद जिद्दी होते हैं। इस दाग से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले जूते को अच्छे से साफ कर लें, ताकि इसमें जमी गंदगी और धूल हट जाए।

  • हार्ड वाटर के दाग को हटाने के लिए ब्रश की मदद से जूते पर पानी की एक लेयर बनाएं। 
  • इस बात का ध्यान रखें की पानी के कारण जूता खराब हो सकता है। इसलिए ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें।
  • अब एक सूखे कपड़े से जूते पर ब्लॉट करें।
  • जूते के अंदर ड्राई पेपर रखें।
  • आखिर में अपने जूते को हवादार जगह पर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि जूते पर सीधी धूप न लगे। इसके कारण जूता खराब हो सकता है।

लेदर के जूते पर लगे तेल के दाग को हटाने का तरीका

कॉर्न स्टार्च का उपयोग खाने और क्लीनिंग दोनों में किया जा सकता है। अगर आपके लेदर शूज पर तेल का दाग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए आपको कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल करना होगा। तेल का दाग हटाने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें-

  • लेदर के जूते पर जहां तेल का दाग लगा है, वहां पर कॉर्नस्टार्च छिड़कें।
  • उंगली की मदद से इसे दाग पर रगड़ लें।
  • अब रात भर जूते को एक जगह पर रख दें।
  • अगली सुबह गीले कपड़े से जूते को पोंछ लें।
  • कॉर्न स्टार्च तेल के दाग को सोख लेगा, जिससे आपका जूता ग्रीसी नजर नहीं आएगा। (जूतों को साफ कैसे करें)

इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ

लेदर जूते पर लगे जिद्दी दाग को कैसे हटाएं?

how to clean leather shoes in hindi

व्हाइट विनेगर घर की सफाई में बेहद कम आता है। यह क्लीनिंग एजेंट है। इसके उपयोग से जिद्दी दाग हट  जाते हैं। लेदर जूते पर पर लगे किसी भी जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • जूते पर लगे किसी भी प्रकार के जिद्दी दाग को हटाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा-सा पानी और व्हाइट विनेगर डालें। (स्वेड शूज कैसे साफ करें)
  • अब एक ब्रश की मदद से इसे दाग वाली जगह पर लगाएं।
  • कुछ देर हल्के हाथों से रब करे।
  • आखिर में हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।
  •  सिरका के इस्तेमाल से आप पाएंगी कि लेदर का जूता नया जैसे दिखने लगा है।

इसे भी पढ़ें: Leather boots को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

 

 

 

इन तरीकों को आजमाकर आप भी लेदर जूतों पर लगे दाग साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।