घड़ी हो गई है गंदी तो साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

अगर आप अपनी घड़ी को साफ रखना चाहती हैं तो ये टिप्‍स आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

watch clean tips
आप रोजाना शर्ट या कपड़े गंदे होने परबदलते होंगे। इसके अलावा, आप साल में एक बार नए जूते या नए कपड़े भी खरीदते होंगे या शायद इससे पहले ही लेकिन एक चीज़ ऐसी है जिसे आप हमेशा के लिए पहनते हैं लेकिन उसे कभी नहीं धोते या बदलते और वो है आपकी घड़ी। घड़ी एक ऐसी फैशनेबल वस्तुहै जिसे आप हर चीज के साथ या हर जगह हमेशा पहनते ही हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो घड़ी को सिर्फ रात में ही उतारते हैं। जाहिर है, पहने-पहने पसीने के कारण घड़ी का रंग फीका पड़ जाता है और उसमें गंदगी भी जमने लगती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी घड़ी हमेशा नई जैसी चमकती रहे, तो उसे साफ रखना बेहद जरूर है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्‍स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी घड़ी को साफ रख सकती हैं।

गर्म पानी और साबुन

soap

घड़ी को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपघड़ी कोसाफ करने से पहले इसके बैंड को अलग कर लेें ताकि वह सुरक्षित रहे।अब आप उसे (बैंड या चैन) गर्म पानी और साबुन के मिश्रण में डालकर साफ करें। इसके लिए आप एक मग में गर्म पानी डालें और फिर कोई लिक्विड साबुन डालें और फिर मिश्रण को अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण में घड़ी के बैंड या चैन को डालें और कुछ देर छोड़ दें। फिर कुछ देर बाद आप बैंड को निकालकर टूथब्रश से अच्छे से साफ करें। इसको साफ करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। आप ऐसा हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें।

टोमेटो केचअप

baking soda

घड़ी को साफ करने के लिए यह नुस्खा भी बहुत उपयोगी है। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप टोमेटो केचअप को (जिसे आप मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर घर पर भी बना सकती हैं) एक मग में डाल लीजिए और उसमें घड़ी के बैंड या चैन के हिस्से को डुबो दीजिए। इसे 2 मिनट के लिए ऐसी ही छोड़ दें और फिर टूथब्रश से साफ करें। टूथब्रश से साफ करने के बाद आप बैंड को गर्म पानी से धो लें। आपकी घड़ी साफ और नई जैसी हो जाएगी। इस बात का खास ध्यान रहे कि घड़ी के डायल में पानी ना जाए वर्ना वह खराब हो जाएगा। साथ ही, बैंड को भी ज्यादा देर तक इस मिश्रण में नहीं छोड़े क्योंकि ऐसा करने से आपके बैंड या चैन को नुकसान भी पहुंच सकता है।

नींबू और बेकिंग सोडा

tomato katchup

बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा। इस मिश्रण को बनाने के लिए आप आधे कप गर्म पानी में आधा नींबू का रस डालें और इसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा भी मिला दें। फिर इस मिश्रण में अपना बैंड डालें और टूथब्रश से साफ करें। ध्यान रहे कि बैंड को हल्के हाथों से साफ करें। घड़ी को साफ करनेके बाद आप इसे साफ पानी से धो लें और बैंड को घड़ी में लगाकर पहन लें।

टूथपेस्ट

toothpaste in hindi

Recommended Video

इस नुस्खे का उपयोग आप केवल चांदी, सोने या चैन की घड़ी को साफ करने के लिए ही करें। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप एक प्लेट में टूथपेस्ट को निकाल लें। उसके बाद, घड़ी को टूथब्रश से साफ करें। अब, एक साफ कपड़े को गर्म पानी में डुबोएं और पेस्ट को अच्छी तरह से पोंछ लें। फिर देखें कमाल, आपकी घड़ी पूरी तरह से साफ हो जाएगी। ध्‍यान रहे कि घड़ी के डायल को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें। डायल को आप साफ कपड़े से क्लीन कर सकती हैें।
इन नुस्खों को अपनाने से पहले आप घड़ी का पैच टेस्ट ज़रूर करें। तो लेडिज, आप इन टिप्स की मदद से अपनी घड़ी आसानी से साफ कर सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें साथ ही, जुड़े रहें हरज़िन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP