स्कूल बैग से लेकर साइड पर्स तक, लंबे समय के लिए करना है इस्तेमाल तो बरतें ये सावधानियां

हम सभी मार्केट से अच्छा से अच्छा बैग और पर्स खरीदकर लाते हैं। लेकिन सावधानी न बरतने की वजह ये जल्दी ही खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप इन तरीकों की मदद से उन्हें लंबे समय तक उपयोग में ला सकती हैं।

 
How to clean school bag

आज के समय लोग ऑफिस जाने के लिए साइड बैग और पर्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा बच्चे भी स्कूल जाने के लिए अलग-अलग डिजाइन वाले सुंदर बैग ले जाते हैं। लेकिन कई बार सही देखभाल न करने के कारण ये समय से पहले फटने या खराब होने लगते हैं। सही देखभाल की मदद से आप इन्हें सालों-साल तक बिल्कुल नया जैसा रख सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं खरीदकर इन्हें रखने मात्र से इन्हें नया जैसा बना कर रख सकती हैं, तो बता दें, कि ऐसा करने से बैग में कीड़े या फफूंद लग सकती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें इस्तेमाल करने के साथ लंबे समय तक सेफ रख सकती हैं।

इस तरह रखें बैग और पर्स का ख्याल

सही से रखें सामान

How to pack your school bag step by step

पर्स व स्कूल बैग में सामान रखते वक्त सावधानी और सिक्योर करके रखें। कई बार हम सभी जल्दी-जल्दी में सामान को रखकर बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आपके बैग में कोई नुकीली चीज मौजूद है। उसकी वजह बैग के फटने के साथ चोट लगने की भी संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा टिफिन, लिक्विड सामान को सील पैक बॉक्स में रखें।

धुलने के बाद दिखाएं सही धूप

ठंड व बरसात और गर्मी में बैग को धुलते समय उसे धूप में अच्छी तरह से सुखाएं। सही धूप न दिखाने पर बैग के सड़ने के चांस बढ़ जाता है। बैग के गीले होने के साथ लिक्विड सामान रखते सही से चेक करें और उसे अच्छे से सुखाएं।

वजन से ज्यादा न भरें सामान

How to pack school bag and purse step by step

अक्सर हम सभी अपने बैग में हद से ज्यादा सामान भर देते हैं। ऐसा खासतौर से स्कूल बैग के साथ होता है। बच्चे बैग को पैक करते वक्त सभी किताबों को उठाकर भर लेते हैं। भारी होने के साथ बैग फट भी सकता है। ऐसे में बच्चों का पैक खुद पैक करें। अगर बच्चा बढ़ा है तो उसे टाइम-टेबल के हिसाब से किताब और पेन-पेंसिल को बॉक्स में रखने के लिए कहें।

दाग को सही से करें साफ

अगर बैग बहुत ज्यादा गंदा है तब उसे पानी की मदद से साफ करें। बार-बार पानी का इस्तेमाल करने की वजह से इसके खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसके अलावा दाग लगने पर बैग को तुरंत साफ करें।

इसे भी पढ़ें- लंच बैग पर लगे दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये पांच तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP