Creative Reuse: बच्चों के फटे हुए स्कूल बैग को फेंके नहीं, इस तरह करें फिर से इस्तेमाल

बच्चों के पुराने और खराब बैग घर में कई तरह से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। क्योंकि यह बहुत मजबूत होते हैं और इनसे कई चीजें बनाई जा सकती हैं। 

 
reuse old and damage school bag

बच्चों के बैग बहुत जल्दी फट जाते हैं। इसकी वजह से अक्सर महिलाएं परेशान रहती है। क्योंकि बच्चे बार-बार नए बैग की डिमांड करते हैं। लेकिन साल में बार-बार नया बैग खरीदना तो संभव नहीं है। इसलिए वह अपने बच्चों को वह फटा हुआ बैग लेकर स्कूल भेजती रहती है।

जब बच्चा एक क्लास से दूसरी क्लास में जाता है, तो उसे नया बैग मिलता है। नया बैग मिलने के बाद बच्चे कभी अपने पुराने बैग की तरफ देखते भी नहीं। ऐसे में महिलाएं भी पुराने फटे हुए बैग को वेस्ट समझकर फेंक देती हैं। अगर आप भी बच्चों के फटे हुए बैग को फेंकने जा रही हैं, तो अब ऐसा नहीं करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों के पुराने फटे हुए बैग बड़े काम के होते हैं। आज के लिए आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

फटे हुए बैग का इस तरह करें इस्तेमाल

easy hacks to use school bags

बच्चों के फटे हुए बैग को फेंकने की बजाय आप इसे वेस्ट चीजें रखने के लिए यूज कर सकती हैं। भले ही ये बैग आपके बच्चों के लिए किसी काम का नहीं है, लेकिन यह आपके बहुत काम आएगा।

इसमें आप बच्चों की पुरानी किताबें संभाल कर रख सकती हैं। बच्चों के बैग और किताबें यादों की तरह होती हैं। भले ही आप उनकी सभी किताबें और कॉपी संभाल कर नहीं रख सकते। लेकिन आप उनकी कुछ जरूरी चीजें जैसे बच्चों की बचपन की चीजें,पुरानी किताबें और घर को कोई जरूरी सामान जो खराब हो गया है, लेकिन आप उसे फेंकना नहीं चाहती हैं, तो इसमें संभालकर अलमारी या बैड में रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Reuse Paint Container: पेंट के छोटे खाली डिब्बों को फेंके नहीं, ऐसे करें फिर से इस्तेमाल

बच्चे इस तरह कर सकते हैं फिर से इस्तेमाल

Easy tips to use school bag

अक्सर माता-पिता बच्चों के खिलौनों से परेशान रहते हैं, क्योंकि वह अपने पूरे खिलौने घर में फैला कर रखते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके पास खिलौने रखने के लिए कोई डिब्बा नहीं होता। लेकिन आप उन्हें ये फटा हुआ बैग दे सकती हैं। इस बैग में वह अपने खिलौनों को एक जगह इकट्ठा करके रख पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Reuse Tips: खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

फटे हुए बैग से बनाएं फ्रेम

how to use old damaged school bag

  • बैग का पीछे वाले हिस्सा काफी मजबूत होता है। यह जल्दी फटता नहीं। इसलिए आप बैग को कैंची की मदद से काटकर इसका पीछे वाला हिस्सा अलग कर लें।
  • अब आप अपने बच्चों के साथ की फोटो प्रिंट करवाएं।
  • आप ब्लैंक एंड वाइट फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैँ। क्योंकि यह ज्यादा महंगा नहीं होता।
  • इसके बाद आप एक बड़े पेपर पर 4 से 5 पेपर फोटो को चिपकाएं।
  • इस पेपर को आप एक सफेद पॉलिथीन से कवर करें, ताकि फोटो फटे नहीं।
  • इसके बाद आप इसे बैग के पीछे वाले हिस्से पर चिपका कर घर में दीवार पर लगाएं।
  • टांगने के लिए आप बैग में आप एक छोटा सा होल करके उसमें रस्सी भी लगा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,Elizaveta Handmade DIY_Youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP