किसी के लिए मानसून का समय रोमांटिक होता है, किसी के लिए झंझट भरा, तो हाउसवाइफ और वर्किंग वुमन के लिए यह घर के काम को बढ़ाने वाला समय होता है। घर के बाहर जाने से लेकर घर वापस आने तक की जद्दोजहद की बात तो छोड़ दीजिए, घर पर आने के बाद सीलन की स्मेल, कपड़ों को सुखाने का झंझट, घर में मानसून में होने वाली कीड़ों की समस्या, जूतों की बदबू जैसी कई परेशानियां आगे दिखती हैं। कभी-कभी ये परेशानियां इतनी बढ़ जाती हैं कि हमें झुंझलाहट होने लगती है।
चलिए आपको ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताते हैं जिनसे मानसून के इस मौसम में आपका काम काफी आसान हो जाएगा।
मानसून में जूतों को गंदा होने से बचाने के लिए हैक
गंदे जूते किसी को अच्छे नहीं लगते हैं और मानसून में इन्हें बचाकर रखना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है। देखिए जूतों की गंदगी को हटाने के लिए उन्हें धोना चाहिए, लेकिन मानसून में बार-बार इन्हें धोया भी नहीं जा सकता क्योंकि इनके सूखने का कोई ठिकाना नहीं होता है। ऐसे में जूतों को गंदा होने से बचाने के लिए आप उनमें मोमबत्ती का वैक्स घिस सकती हैं। आपको करना ये है कि स्नीकर्स या किसी अन्य कपड़े वाले जूते में वैक्स घिसें और थोड़ा सा ब्लो ड्राई कर दें जिससे वैक्स पिघलकर जूतों में फिक्स हो जाए। ऐसे में जूते काफी हद तक वाटरप्रूफ हो जाएंगे।
अगर जूते बहुत ही ज्यादा खराब हो रहे हैं, तो धोने के बाद उन्हें आप सुखाने के बाद ही मोम घिसें। कभी भी गंदे जूतों पर मोम ना घिसें।
इसे जरूर पढ़ें- Monsoon Hacks: ये लॉन्ड्री हैक्स मानसून में करेंगे आपकी मदद, कपड़ों से भी नहीं आएगी बदबू
मानसून में सीलन की बदबू और मक्खियों को भगाने के लिए हैक
एक ही हैक आपकी दो समस्याओं को हल कर सकता है। इस हैक के लिए आपको नींबू की जरूरत होगी। करना ये है कि नींबू को आधा काटकर उसमें लौंग फंसा कर हवादार जगह पर रख देना है। नींबू की स्मेल ना सिर्फ घर की बदबू को कम करती है, बल्कि यह मक्खियों को भी दूर रखता है। अगर घर में मक्खियों की समस्या ज्यादा हो रही है, तो नींबू की स्मेल एक परफेक्ट बग रिपेलेंट की तरह काम करेगी। हां, मच्छरों के लिए यह हैक काम नहीं करेगा और नींबू के पास थोड़ी सी फ्रूट फ्लाइज भी आ सकती हैं, लेकिन वो पूरे घर में नहीं फैलेंगी।
अलमारी में सीलन की बदबू को दूर करने के लिए हैक
मानसून के समय सीलन की बदबू बहुत ज्यादा परेशान कर सकती है। ऐसे में कपूर, नीम की पत्तियां और लौंग सभी साथ में एक पोटली में बांधकर आपको कपड़ों के बीच में रख दें। ध्यान रखें कि बिना पोटली के इसे ना रखें क्योंकि अगर ऐसा किया, तो आपके कपड़ों पर कपूर के निशान पड़ सकते हैं। आप चाहें, तो अपनी अलमारी में एक बल्ब भी इंस्टॉल कर सकती हैं जिससे कपड़ों को भरपूर गर्मी मिले और मॉइश्चर आपकी अलमारी से दूर रहे। ध्यान रखें कि बल्ब हमेशा लो वोल्टेज वाला रहना चाहिए।
कमरे में सीलन कम करने के लिए रखें इंडोर प्लांट्स
मानसून के दौरान सफाई काफी ज्यादा करनी पड़ती है और घर के अंदर से मॉइश्चर और गंदगी को दूर करने के लिए हम काफी कुछ करते हैं। ऐसे में आप एक यह ट्रिक अपना सकती हैं कि अपने घर में कुछ पौधे रख लें। अगर आप गार्डन लवर हैं, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। पौधों के कारण घर का मॉइश्चर कंटेंट काफी हद तक कम हो जाता है और घर के अंदर की हवा शुद्ध होती है। हालांकि, आपको एक से ज्यादा पौधा रखना होगा जो यह काम कर सके।
लकड़ी के फूले हुए फर्नीचर को मानसून में सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?
लकड़ी के फर्नीचर का बारिश में बहुत बुरा हाल हो जाता है। हमेशा उसे वैक्स से कोट करना या फिर पॉलिश करवाना आसान नहीं होता है। ऐसे में आप हेयर ऑयल भी रगड़ सकती हैं। ध्यान रखें कि हेयर ऑयल नॉन-सेंटेड हो और थोड़ा लाइट हो। अगर फर्नीचर लोहे का है, तो आपको एंटी-रस्ट पेंट कोट करना चाहिए। उसके लिए भी कुछ हद तक ऑयल काम करेगा, लेकिन फिर भी एंटी-रस्ट पेंट ज्यादा अच्छा लगता है। आपको लकड़ी के फर्नीचर पर एंटी-टर्माइट स्प्रे भी करना चाहिए। बारिश के सीजन में ज्यादा दीमक ना लगे उसके लिए यह जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें- इन Monsoon Hacks की मदद से बनाएं अपनी लाइफ आसान
मानसून के समय कपड़े सुखाने का सबसे आसान तरीका
अगर आपको कपड़े सुखाने हैं, तो एक सूखा तौलिया ड्रायर में सबसे नीचे डालें और उसके ऊपर सभी गीले कपड़े डालें। इसके बाद आप स्पिन कर दें। अगर बारिश में भीगे हुए कपड़ों को सुखाना है, तो आप ब्लो ड्रायर या फिर गर्म प्रेस का इस्तेमाल करें। इससे मॉइश्चर पूरी तरह से खत्म हो सकता है।
मानसून के समय लकड़ी के दरवाजों को ठीक करने का तरीका
लकड़ी का दरवाजा बहुत फूल जाता है जिसके कारण वह बंद नहीं हो पाता। ऐसे में हमेशा कारपेंटर को बुलाना भी अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता। उसकी जगह आप सैंडपेपर मंगवा कर उसे थोड़ा सा घिस दीजिए। इससे कुछ हद तक आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों