अब सर्दियों में नहीं होंगे कपड़े खराब, जान लें ये लाजवाब लॉन्ड्री टिप्स

अगर आप चाहती हैं कि आपके इस साल के सर्दी वाले कपड़े आगे भी चलें तो ये हैक्स अपनाकर देखें। 

easy laundry hacks

सर्दियां आ चुकी हैं और सबसे अपने जैकेट्स, स्वेटर, स्कार्फ, आदि बाहर निकाल लिए हैं। सर्दियों के कपड़ों को अच्छी तरह धोना और ध्यान से रखना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, इसके बाद भी आगे के समय के लिए वह पहले जैसे नहीं रहते हैं। ऊनी फाइबर हमें ठंडी हवा से बचाते हैं, लेकिन हार्श डिटर्जेंट और पानी से फैब्रिक को नुकसान पहुंचता है।

क्या आप चाहती हैं कि आपके सर्दियों वाले कपड़े आगे तक चलें? अगर हां तो चलिए आपको कुछ ऐसे लॉन्ड्री के हैक्स और ट्रिक्स बताएं जो आगे बहुत काम आएंगे।

रोजाना न धोएं कपड़े

dont wash clothes daily

अपने विंटर के लंबे समय तक चलाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप उसे कम से कम धोएं। आप अपनी स्वेटर, जैकेट्स और कोट्स को हर दूसरे दिन धोएंगी तो उनके फाइबर कमजोर पड़ जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि कॉटन, रेशम, कश्मीरी और ऊनी स्वेटर्स और स्कार्फ कम से कम 3-4 पहनने के बाद ही धोएं।

सॉफ्ट डिटर्जेंट के साथ मिक्स करें बेकिंग सोडा

क्या आपको पता है कि आपका डिटर्जेंट भी कपड़े खराब करने का जिम्मेदार होता है? डिटर्जेंट के केमिकल्स आपके ऊनी कपड़ों को हल्का करते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके ऊनी कपड़े सालों साल चलें तो उनके लिए स्पेसिफिक डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अपने कपड़ों को धोते हुए उसमें 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इससे आपके कपड़े चमकदार और खिले-खिले रहेंगे।

वॉशिंग मशीन में न धोएं कपड़े

winter clothes laundry hacks

सर्दियों में ठंडे पानी में कौन कपड़े धोएगा? हम सारे कपड़े इसी के चलते वॉशिंग मशीन में धो देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि वॉशिंग मशीन में भी कपड़े खराब हो सकते हैं। ऊनी और अन्य अच्छा फैब्रिक मशीन में आपस में उलझकर खराब हो सकते हैं। ऐसे कपड़ों को भिगोकर ही धोना ज्यादा बेहतर होगा। अगर आप वॉशिंग मशीन में ऊनी कपड़े धो भी रही हैं तो उसे ओवरलोड करने से बचें (वॉशिंग मशीन की मेंटेनेंस)।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों के कपड़े न हों खराब इसके लिए जान लें ये लाजवाब लॉन्ड्री टिप्स

कपूर या तेजपत्ते से रखे कपड़ों को फ्रेश

ऊनी कपड़ों पर कीटाणु जल्दी पकड़ते हैं। आप ऊनी कपड़ों को ज्यादा धो नहीं सकती हैं तो फिर इन कीटाणु से बचने का क्या इलाज है? अपने ऊनी कपड़ों को हमेशा अच्छी तरह सुखाएं। ध्यान रखें कि उन्हें डायरेक्ट धूप में सुखाना बेहतर होता है। ऊनी कपड़ों को हमेशा सही ढंग से स्टोर करें और अपने कपड़ों के बीच कपूर की बॉल्स या तेजपत्ता (तेजपत्ता प्लांट कैसे उगाएं) रखकर स्टोर करें। इससे उनमें किसी तरह का कीड़ा नहीं होगा।

जैकेट को धोने का अच्छा तरीका

how to wash jackets

जैकेट से किसी भी तरह की मिट्टी और गंदगी को हाथ से या फिर बहुत ही सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें (कठोर ब्रश का उपयोग न करें)। मशीन में आपकी जैकेट्स फटने का डर रहता है। आप डिटर्जेंट को धीरे-धीरे किसी गंदे पड़े क्षेत्र में लगाकर रगड़ें। विंटर जैकेट्स जैसे आइटम्स के लिए नॉर्मल डिटर्जेंट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये फ़ैब्रिक को डैमेज कर सकते हैं।

हर फैब्रिक के लिए सॉफ्टनर का इस्तेमाल न करें

ऊनी कपड़ों को धोने के लिए स्पेशल डिटर्जेंट की जरूरत होती है। इसके साथ ही आप भी शायद उनके लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करती होंगी। मगर कुछ कपड़ों पर फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकांश फैब्रिक सॉफ्टनर कपड़ों में रेशों पर एक वाटर-रिपेलेंट कोटिंग जोड़ते हैं: फ्लीस, नायलॉन, पॉलिएस्टर, रेयॉन, वूल,आदि पर इसका उपयोग न करें।

इसे भी पढ़ें: ये 7 लॉन्ड्री हैक्स अपनाएंगी तो कपड़े लंबे समय तक रहेंगे सही

अब आप भी इन हैक्स को ट्राई करके देखिएगा। हमें यकीन है कि इससे आपके गर्म कपड़े लंबे समय तक चलेंगे। क्या आप ऐसी कोई ट्रिक जानती हैं जिनसे कपड़े लंबे समय तक चलें? अगर हां तो हमारे आर्टिकल के कमेंट बॉक्स पर कमेंट कर जरूर बताएं।

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना बिल्कुल न भूलें। हम ऐसे ही शानदार हैक्स आपके लिए लाते रहेंगे। इन लेखों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP