herzindagi
How do you remove hard stains from a bathroom

बाथरूम के स्विच सफेद से हो चुके हैं काले? इस 1 पाउडर से झटपट कर सकती हैं साफ

बाथरूम में लगे सफेद दिखने वाले स्विच को अपना रंग बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। अगर आप रोजाना अपने गंदे या साबुन लगे हाथों से इसे ऑन-ऑफ करती है। अब ऐसे में जब स्विच से काले होते हैं, तो पूरा बाथरूम की चमक को खराब कर देते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-11, 15:49 IST

How To Clean Dirty Bathroom Switches: वर्तमान में लोग जितना ध्यान अपने कमरे का रखते हैं। वैसा ही ख्याल वह अपने बाथरूम की रखते हैं। आज के समय लोग बाथरूम में महंगे-महंगे आइटम्स, मिरर और स्विच बोर्ड लगवाते हैं। घर का बाथरूम एक ऐसी जगह है जहां नमी और पानी का सीधा संपर्क रहता है। ऐसे में बिजली के स्विच प्लेट्स पर अक्सर गंदगी,साबुन के दाग,पानी के धब्बे और यहां तक कि फंगस भी जम जाती है। पहले जो स्विच कभी दूध जैसे सफेद दिखते थे, वह अब काले रंग में बदल चुके हैं। अब ऐसे में यह न केवल देखने में खराब लगता है,बल्कि इससे पूरे बाथरूम की साफ-सफाई पर भी पानी फेर देता है। कई बार लोग स्विच के इन स्टेन को हटाने के लिए सामान्य कपड़े या पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे ये दाग हटने का नाम ही नहीं लेते है। वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि साफ होने के बजाय ये दाग और ज्यादा फैल जाते हैं।

अगर आपके बाथरूम में लगे स्विच बोर्ड या बटन काले हो गए हैं और आप इन्हें क्लीन करने का आसान तरीका ढूंढने के बजाय बाजार से क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीद कर ले आती है। आपको बता दें कि आप बाथरूम के इन स्विच को एक पाउडर के छिड़काव से साफ कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इस हैक के बारे में बताने जा रहे हैं।

काले हुए स्विच बोर्ड को सफेद बनाने के जरूरी सामान

cleaning switch boards Hacks

  • टाटरी
  • टूथपेस्ट
  • कटोरी
  • एक गिलास पानी
  • सूती कपड़ा
  • टूथब्रश

इसे भी पढ़ें- Easy Cleaning Hacks: 1 मिनट में साफ हो जाएगा स्विच बोर्ड, जानिए ये आसान ट्रिक्स

स्विच बोर्ड साफ करने के लिए कैसे बनाएं पाउडर?

बाथरूम में लगे स्विच अगर काला हो गया है, तो आप इसे बिना किसी परेशानी के दोबारा से चमका सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में टूथपेस्ट लें। अगर आपके पास पेस्ट वाला सूखा पाउडर है, तो उसका इस्तेमाल करें। इसके बाद टाटरी को पीसकर बारीक पाउडर बनाएं। अगर आपने गीला पेस्ट यूज किया तो बूंद-बूंद करके पानी का छिड़काव करें। वहीं अगर सूखा पाउडर लिया है, तो दोनों चीजों का गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके हल्की धूप में सुखाएं। पाउडर या सॉलिड फॉर्म बनने के बाद इसे तोड़कर दरदरा या बारीक करें। अब इस पाउडर को गंदे स्विच को साफ करने के लिए कर सकती हैं।

स्विच को साफ करने के लिए कैसे लगाएं पाउडर?

bathroom switch cleaning hacks

स्विच को साफ करते समय सावधानी बरतें। सफाई से पहले स्विच को बंद कर दें। सबसे पहले एक कटोरी में पानी लें। अब इसमें सूती कपड़े को हल्की गीला करके स्विच को गीला करें। अब इस पर पाउडर को फैलाकर 10 मिनट के लिए छोड़ें। अगर स्विच बहुत गंदे हैं, तो ब्रश की मदद से हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें। वरना कपड़े की मदद से रगड़कर क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें- How To Clean Switch Board: घर के गंदे से गंदे स्विच बोर्ड सिर्फ 5 मिनट के अंदर हो जाएंगे साफ, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।