herzindagi
easy hacks to clean living area in  minutes

10 मिनट में साफ हो जाएगा पूरा लिविंग एरिया, इन क्लीनिंग हैक्स की लें मदद

घर की साफ-सफाई को बजट में और कम समय में करना किसी टास्क से कम नहीं है। अगर आपके घर में मेहमान आने वाले हैं, तो 10 मिनट में लिविंग एरिया को साफ करने के लिए, इन हैक्स को अपनाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-26, 08:00 IST

यूं तो हम हमेशा ही अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं। लेकिन, जब मेहमान घर में आने वाले होते हैं, तो घर को और अधिक साफ करने और सजाने की कोशिश करते हैं। घर के लिविंग एरिया में ही मेहमान ज्यादा वक्त बिताते हैं और ऐसे में लिविंग एरिया का साफ होना सबसे अधिक जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि मेहमान शॉर्ट नोटिस पर घर में आ रहे होते हैं और आप अचानक से समझ नहीं पाते हैं कि कम वक्त में कैसे घर को और खासकर लिविंग एरिया को साफ किया जाए, जिसमें ज्यादा वक्त भी न लगे और पैसे भी कम खर्च हों। लेकिन, घर की साफ-सफाई को बजट में और कम समय में करना किसी टास्क से कम नहीं है। अगर आपके घर में मेहमान आने वाले हैं और आप 10-15 मिनट में लिविंग एरिया को साफ करना चाहते हैं, तो इन हैक्स को अपनाएं।

एक्स्ट्रा सामान को इकट्ठा करें

livign area cleaning hacks

अगर घर में मेहमान आ रहे हैं और आप जल्दी से लिविंग रूम को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले एक्स्ट्रा सामान को एक तरफ करें। आपके पास टाइम कम हैं, तो ऐसे में अगर कोई भी सामान इधर-उधर फैला हुआ है, तो उसे सही जगह पर लगाने की कोशिश न करें। इसके बजाय आप उस सामान को एक साथ इकट्ठा कर किसी अलमारी में रख दें और बाद में आराम से साफ करें।

डाइनिंग टेबल और सोफे को अच्छे से करें साफ

लिविंग एरिया में इन दोनों चीजों को अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी है। सोफे और डाइनिंग एरिया को किसी डस्टर या कपड़े की मदद से अच्छे से साफ करें। सोफे के कवर्स और कुशन कवर्स भी बदलें। इसके साथ ही डाइनिंग टेबल पर कुछ क्रॉकरी, गिलास, पानी का जग और बेसिक चीजें रखना न भूलें।

फर्श जरूर क्लीन करें

how to clean living room floor easily

लिविंग रूम साफ करते वक्त फर्श को जल्दी क्लीन करने के लिए, आप पहले  झाड़ू लगा लें। इसके बाद, फर्श पर पोछा मारें। इसके लिए आप मॉप की मदद लें। इससे आपका काम झटपट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- दरवाजे के हैंडल से लेकर कांच की खिड़कियों तक, 1 रुपये की इस चीज से चमकाएं घर

परदे बदलना न भूलें

लिविंग रूम को साफ करते वक्त परदे बदलना न भूलें। घर में कई बार परदे हम जल्दी-जल्दी नहीं बदल पाते हैं और ऐसे में परदों पर धूल जम जाती है। मेहमानों के आने से पहले, परदों को जरूर बदलें।

यह भी पढ़ें- Easy Cleaning Hacks: घर के गंदे दरवाजे को 1 रुपये में चमका सकते हैं आप, जानें कैसे

 

10 मिनट में लिविंग एरिया को साफ करने के ये हैक आपको कैसे लगे, हमें जरूर बताएं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।