herzindagi
easy hacks to clean dirty pillow

मिनटों में चमक सकता है गंदे से गंदा तकिया, बस वॉशिंग मशीन में डालें यह एक रूपये की चीज

आज के समय में अधिकतर लोग न केवल कपड़े, चादर और जींस बल्कि तकिया भी वाशिंग मशीन में धुलते हैं। अगर हां, तो आप गंदे से गंदे तकिया को भी 1 रुपये की इस चीज से एकदम चकाचक कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-11, 14:46 IST

घर को साफ रखने के साथ-साथ हम सभी अपने बेडरूम में इस्तेमाल होने वाली चादर से लेकर पिलो कवर और तकियो को भी एकदम नया जैसा बनाकर रखना चाहते हैं। ये ऐसी चीजें हैं, जिसका इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं। अब ऐसे में तकिया और इसके कवर पर गदंगी,धूल और पीसने के साथ सिर पर लगे तेल का दाग भी लग जाता है, जिससे उनका रंग डल होता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाशिंग मशीन में केवल 1 रुपये की चीज को डालकर आसान तरीके से अपने गंदे से गंदे तकिये को कुछ ही मिनटों में नया जैसा बना सकते हैं? इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप गंदे से गंदे तकिये को वाशिंग मशीन में डालकर चमका सकती हैं।

तकिया पर लगे दाग को कैसे साफ करें?

pillow cleaning hacks

घर को साफ रखने के साथ-साथ हम सभी अपने बेडरूम में इस्तेमाल होने वाली चादर से लेकर पिलो कवर और तकियो को भी एकदम नया जैसा बनाकर रखना चाहते हैं। ये ऐसी चीजें हैं, जिसका इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं। ऐसे में कई बार लोग पिलो कवर के साथ ही तकिया को भी धुल देते हैं। इसके बावजूद कई बार इस पर लगे स्टेन साफ नहीं होते हैं। अगर आप अपनी तकिया कम मेहनत में साफ करना चाहती है, तो नीचे बताए गए तरीके को अपना सकती हैं।

  • डिटर्जेंट
  • शैंपू
  • विनेगर

इसे भी पढ़ें-  फ्रिज की रबड़ में जम गई है गंदगी, इन आसान तरीकों से मिनटों में करें चकाचक

साफ करने का तरीका

  • वाशिंग मशीन में सबसे पहले पानी भरें इसके बाद इसमें तकिया डालें।
  • इसके बाद इसमें 1 रूपये का शैंपू डालकर घुमाएं।
  • अब इसमें माइल्ड डिटर्जेंट के साथ विनेगर डालें।
  • विनेगर एक प्रकार से नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।
  • इन चीजों को डालने के बाद 5 मिनट वाशिंग मशीन को चलाएं।
  • अब सब कुछ डालने के बाद इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं।
  • अब 10 मिनट मशीन को चला कर बंद कर दें।
  • इसके बाद इसे मशीन में सुखाकर धूप दिखाएं।

तकिया धुलते समय ध्यान रखें यह बात

easy tips to clean pillow

  • तकिया धुलते समय मशीन एक साथ केवल दो पिलो डालें।
  • इसके बाद मशीन में किसी और प्रकार का कपड़ा न डालें।
  • अगर आपका पिलो फेदर वाला है, तो उसे ड्राय करते समय सावधानी बरतें।

इसे भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड आने से पहले जान लें बिना पानी के कैसे कर सकती हैं सफाई? दिसंबर-जनवरी में होगी खूब मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik, herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।