सपने में खोए हुए सामान का वापस मिलना देता है ये संकेत

अगर आपको भी सपने में अपना कोई खोया हुआ सामान वापस मिल जाए तो असल जीवन में ये आपके लिए कुछ अलग संकेत देता है। आइए जाने ऐसे सपने से जुड़ी कुछ बातें। 

dream meaning of lost items in astrology

अक्सर देखा गया है कि जब भी किसी का कोई भी कीमती सामान खो जाता है तब वो उस समय तक परेशान रहता है जब तक कि सामान मिल न जाए। कई बार आप अपने खोए हुए सामान को इस हद तक खोजने लगते हैं कि आपका किसी और काम में मन ही नहीं लगता है और दिन-रात उसी का ध्यान रहता है।

ऐसे में आप सपने में भी खोई हुई चीज देख सकते हैं। एक खोई हुई वस्तु को खोजने का सपना कई बातों का संकेत देता है। ये आपकी मनः स्थिति का आइना भी हो सकता है। ऐसा सपना आपको भविष्य में आने वाली किसी चुनौती के प्रति सजग करने के लिए भी हो सकता है।

यह सपना आपके सफल होने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के दृढ़ संकल्प होने के लिए भी हो सकता है। ये सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आप अपने विश्वास के प्रति सहानुभूतिपूर्ण और भावुक हैं। ऐसे किसी भी सोने के आपके जीवन में मिले-जुले प्रभाव हो सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके बारे में विस्तार से।

किसी गलत रिश्ते से बाहर निकलने के संकेत

find lost items in dream

अगर आप सपने में किसी खोई हुई चीज को वापस पा रहे हैं तो समझें कि आप भविष्य में एक बोझिल स्थिति या रिश्ते से सफलतापूर्वक बच निकलेंगे। ऐसा सपना किसी गलत स्थिति में स्पष्टता और समझ से बाहर निकलने का संकेत देता है। यह इस बात का संकेत भी है कि आपका जीवन जिस तरह से चल रहा है आप उससे खुश हैं। आपको भविष्य में भी सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: सपने में किसी अजनबी को देखना देता है कुछ संकेत

खुद की अभिव्यक्ति का संकेत

कई बार सपने में खोई हुई कीमती चीज का मिलना इस बात का संकेत देता है कि आप असल जीवन में अपनी अभिव्यक्ति करना चाहते हैं। आपको खुद को व्यक्त करने या किसी ऐसे मुद्दे के बारे में बात करने की ज़रूरत है जो आपको परेशान कर रहा है।

असल जीवन में आप किसी स्थिति को अनदेखा कर रहे हैं या टाल रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको दूसरों से संपर्क करने में कठिनाई हो रही है। ऐसा सपना आपके भीतर की भावनाओं को दर्शाता है।

किसी नए रिश्ते की शुरुआत

what if we see dream of lost items

ऐसे सपने का मतलब यह भी हो सकता है कि शायद आपको किसी को यह बताने की ज़रूरत है कि आप उससे प्यार करते हैं। ऐसा हो सकता है कि आप किसी नए रिश्ते में आएं और सामने वाला भी उसे स्वीकार करे जिससे कोई मजबूत रिश्ता बन सके।

यह आपकी शादी से संबंधित भी हो सकता है। काफी हद तक संभव है कि जल्द ही आपको अपनी शादी की खबर मिले। अगर आप पहले से शादीशुदा हैं तो ये आपके रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करने की तरफ इशारा करता है।

इसे भी पढ़ें: सपने में खुद को नग्न अवस्था में देखना देता है कुछ संकेत

आपके लालच का देता है संकेत

कभी-कभी सपने में एक खोई हुई वस्तु को खोजने के बारे में सपने देखना आपके लालची स्वभाव के बारे में भी संकेत देता है। ये लालच किसी नकारात्मक दृष्टिकोण से नहीं बल्कि अपने लिए ही बेहतर भविष्य की कामना हो सकता है।

लेकिन इस सपने से आपको यह भी सलाह दी जाती है कि आप चीजों को टालने के बजाय समय पर करने की कोशिश करें और ऐसी किसी चीज का लालच न करें जो वास्तव में आपके लिए उपयुक्त न हो।

आप किसी बात का निष्कर्ष ढूढ़ रहे हैं

finding lost item in dream meaning

सपने में खोया हुआ सपना वापस मिलना आपकी छानबीन की भावनाओं के लिए एक संदेश है। ऐसा हो सकता है कि आप किसी मुद्दे की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। आप असल जीवन में बहुत रूढ़िवादी हो रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपके जीवन में कुछ अधूरा या अनसुलझा हो और इसे पूरा करने का संकेत इस सपने से मिल रहा हो।

आपकी खोई हुई चीज का वापस मिलना वास्तव में उसे चीज के मिलने से जुड़ा हुआ न होकर कई अन्य मिले-जुले संकेत देता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP