नाखून काटते वक्त भूल कर भी न करें ये गलती, हो सकती हैं मां लक्ष्मी नाराज

नाखून काटने को लेकर हिंदू धर्म में बहुत सी मान्यताएं है, लोग कभी भी या किसी भी दिन नाखून नहीं काटते हैं। ऐसे में आज हम आपको नाखून काटने को लेकर जो मान्यताएं हैं उसके बारे में बताएंगे।

 
when to cut nails astrology

नाखून जिसे महिलाएं शोभा और फेशन के लिए बढ़ाया और सजाया करती हैं, इसे काटने का भी एक निश्चित दिन और समय होता है। हिंदू धर्म में नाखून को लेकर कई सारी मान्यताएं हैं, जिसके हिसाब से नाखून काटा जाता है। वैसे तो लोग कभी भी नाखून काट लेते हैं, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको नाखून कब और किस दिन नहीं काटना है इसके बारे में बताएंगे। आज के टाइम में महिलाएं जब कभी भी पार्लर जाती हैं, तो वह मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में बताए गए इन दिनों में यदि नाखून काटती हैं, तो आपसे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। यदि आप धन की देवी की कृपा पाना चाहते हैं और उन्हें नाराज नहीं करना चाहते हैं बताए गए दिन और समय में नाखून नहीं काटना चाहिए।

इस दिन न काटें नाखून

nail cutting rules in hinduism

हिंदू धर्म में नाखून और बाल काटने के लिए एक विशेष दिन और समय निर्धारित किए गए हैं। ऐसे कुछ दिन और समय है, जिस दिन और समय में भूलकर भी नाखून नहीं काटना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार के दिन भूलकर भी नाखून नहीं काटना चाहिए, यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन यदि कोई भूलकर भी या जानबूझकर नाखून काटते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। इस दिन बहुत से लोग व्रत रखते हैं और ऐसे में वे यदि नाखून या बाल कटवाते हैं, तो भगवान नाराज हो जाते हैं। इसके अलावा गुरुवार के दिन भी नाखून नहीं काटना चाहिए। गुरुवार के दिन नाखून और बाल न काटने वाली बात गुरुवार व्रत कथा में भी स्पष्ट लिखी है। इस दिन जो नाखून और बाल काटता है उससे धन की देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं साथ ही, विष्णु भगवान भी रुष्ट होते हैं।

इस समय न काटें नाखून

nail cutting days in hindu

नाखून काटने के लिए विशेष दिन के अलावा समय भी होता है। मान्यता है कि रात और शाम के समय में कभी भी नाखून नहीं काटना चाहिए। शाम से लेकर रात के वक्त मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें) घर आती हैं ऐसे में नाखून काटने से उनका अपमान होता है, इसलिए रात और शाम के वक्त नाखून काटने से बचना चाहिए। आप सुबह से लेकर दोपहर तक कभी भी नाखून काट सकते हैं। इसके अलावा कभी भी घर के अंदर नाखून नहीं काटना चाहिए, क्योंकि नाखून काटने के बाद नाखून घर में गिरते हैं तो उससे भी घर में वास कर रहे देवी-देवता नाराज होते हैं। नाखून घर में काटकर उसे बाहर फेंक सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर की सुख शांति के लिए भूलकर भी न रखें माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP