वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया के नाम से जानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजन का विधान है। पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति अक्षय तृतीया का व्रत करता है और इस दिन पूजा-पाठ और दान करता है, उसके सारे पुण्य अक्षय हो जाते हैं। अक्षय का शाब्दिक अर्थ होता है कभी क्षय न होने वाला यानी जो सर्वदा अक्षय रहने वाला। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए शुभ कार्य हमेशा के लिए अक्षय हो जाते हैं, मतलब वह कभी नष्ट नहीं होता। इसीलिए इस दिन दान-पुण्य, पूजन-अर्चन का विशेष महत्व है।
इस दिन किसी भी शुभ कार्य को शुरू किया जा सकता है, क्योंकि अक्षय तृतीया ही एक ऐसा दिन होता है, जिसमें किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए किसी भी तरह का मुहूर्त को देखने की जरूरत नहीं होती। यही वजह है कि अधिकांश लोग अक्षय तृतीया के दिन अपने गृह प्रवेश, तिलक, विवाह, यज्ञोपवीत, मुंडन संस्कार या फिर अपने किसी संस्थान का शुभारंभ करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अक्षय तृतीया पर खरीदने जा रही हैं सोना तो रखें इन 5 बातें का ध्यान
मगर इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में इस त्योहार को आप पूजा पाठ और दान करके मना सकते हैं है। पीएम मोदी जी ने भी 'मन की बात' में कहा है, 'आज की दिन जो भी किया जाता है वह हमेशा के लिए अक्ष्य हो जाता है। साथियों 'क्षय' का मतलब होता है विनाश लेकिन जो कभी नष्ट नहीं हो , जो कभी समाप्त नहीं हो वो 'अक्षय' हैं। आप सभी अपने घरों में यह पर्व मनाएं। इस साल यह पर्व विशेष है। आज के कठिन समय में यह एक ऐसा दिन है जो हमें याद दिलाता है कि हमारी आत्मा, हमारी भावना अक्षय है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि कि चाहे कितनी भी कठिनाइयां, आपदाएं और बीमारियां आएं इनसे लड़ने और जूझने की मानवीय भावनाएं अक्षय हैं।'
Greetings on #AkshayaTritiya. #MannKiBaat pic.twitter.com/5i6UU3IJSY
— PMO India (@PMOIndia) April 26, 2020
मोदी जी ने इस पावन पर्व पर दान करने का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा, ' यह त्योहार आप को पावर ऑफ गिविंग को समझने का अवसर दे रहा है। जो हम दिल से देते हैं वास्तव में महत्व उसी का होता है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम दे क्या रहे हैं। इस संकट के समय हमारा छोटा सा प्रयास हमारे आस-पास के बहुत से लोगों के लिए बहुत बड़ा सम्बल बन सकता है। '
मोदी जी ने आगे कहा, ' इस दिन लोग कोई शुभ कार्य करते हैं। क्योंकि आज कुछ नया करने का दिन हैं तो ऐसे में हम सब मिलकर, अपने प्रयासों से, अपनी धरती को अक्षय और अविनाशी बनाने का संकल्प ले सके हैं। '
इसे जरूर पढ़ें: अक्षय तृतीया पर इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी ना करें ये 6 काम
लॉकडाउन की स्थिति में देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताई गईं ये बातें वाकई त्योहार के प्रति आपकी आस्था बढ़ाएगी और आपको सकारात्मक सोच देगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।