हर व्यक्ति एक खुशहाल जीवन जीने की इच्छा रखता है। अपने जीवन को अधिक आरामदायक व खुशहाल बनाने के लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि जीवन में सबकुछ होने के बाद भी लोग दुखी ही नजर आते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता है कि आखिरकार उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। इतना ही नहीं, जब उनके जीवन से खुशहाली कोसों दूर चली जाती है तो ऐसे में वे हर किसी के बताए गए उपायों को अपनाना शुरू कर देते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें कुछ लाभ नहीं होता है
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे उपायों को अपनाने से पहले अपनी राशि पर ध्यान नहीं देते हैं। हर व्यक्ति की राशि अलग होती है और उसके जीवन पर उसकी राशि व ग्रहों का गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपनाए गए उपाय आपको भी लाभ पहुंचाएं। तो चलिए आज इस लेख में आचार्य विकास शास्त्री जी राशि के अनुसार कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं-
मेष राशि
मेष राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शंकर पर जल चढ़ाएं। साथ ही, वे सवा किलो मसूर की दाल भी भगवान शंकर को अर्पित करें। इससे उनके जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।
इसे भी पढ़ें :Zodiac sign से तय होगा कि कब होगी आपकी शादी
वृषभ राशि
अगर आपकी राशि वृषभ है तो आप सोमवार के दिन जल में दूध डालकर भगवान शंकर पर चढ़ाएं। इसके अलावा, आप हर सोमवार दूध व दही का एक पैकेट मंदिर में दान कर दें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को भी हर सोमवार भगवान शंकर को जल चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा, अगर वे जल चढ़ाने के साथ-साथ पांच पालक की गुच्छी मंदिर में दान करते हैं तो इससे उनके जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शंकर पर दूध में मिश्री व दही मिलाकर चढ़ाएं। इसके साथ ही, एक चमेली का फूल भी अवश्य चढ़ाएं। इतना ही नहीं, सोमवार के दिन दूध, दही व मिश्री का दान करने से उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलता है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शंकर पर गन्ने का रस अवश्य चढ़ाएं। इसके अलावा, भगवान शिव के मंदिर में उन्हें गुड़ का दान करना चाहिए।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शंकर की मूर्ति पर जल चढ़ाएं और साबुत मूंग की दाल व हरा वस्त्र अवश्य दान करें।
तुला राशि
अगर आपकी राशि तुला है तो आप सोमवार के दिन भगवान शंकर का पूजन करें और उन पर जल चढ़ाएं। उन्हें कपूर, चीनी और चमकीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। इससे उन्हें भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है व जीवन में खुशियां आती हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक सोमवार के दिन जल में लाल चंदन मिलाकर भगवान शंकर पर चढ़ाएं। इसके अलावा, वे लाल चंदन की डिब्बियां मंदिर में अवश्य दान करें।
धनु राशि
धनु राशि के जातक भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए जल में हल्दी डालकर चढ़ाएं। इसके अलावा, वे हल्दी के पैकेट या फिर पीला चंदन मंदिर में अवश्य दान करें। इससे शंकर भगवान की कृपा उन पर बनी रहती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातक उड़द की दाल के कुछ दाने भगवान शंकर पर चढ़ाकर जल चढाएं। साथ ही, उड़द की दाल और सरसों का तेल शिव मंदिर में दान करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक सरसों के तेल की कुछ बूंदे भगवान शंकर पर चढ़ाएं। फिर उसके ऊपर से जल चढ़ाएं। उसके बाद, भगवान शंकर के मंदिर में नींबू व सरसों के तेल की बोतल का अवश्य दान करें।
इसे भी पढ़ें :इन 5 राशि की लड़कियों में जन्म से होती है लीडरशिप क्वालिटी, आप भी हो सकती हैं उनमें से एक
मीन राशि

मीन राशि के जातक भगवान शंकर पर पीला चंदन डालकर जल चढ़ाएं। इसके अलावा, उन्हें बेसन के लड्डू भगवान शंकर के मंदिर में अवश्य दान करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों