खुश और संतुष्ट रहना है तो योग के साथ करें ये चार काम

अच्छी सेहत के लिए योग करती हैं तो योग के साथ इन कामों को भी दिनचर्या में शामिल करें ताकि मिले दोगुना फायदा। 

 

things do with  yoga for happy life tips

ये तो हम सभी जानते हैं कि योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। योग शरीर के कई बीमारी को दूर करने में मदद करता है। कई बार तनाव और नकारात्मक विचारों को भी दूर करने के लिए योग को बेस्ट मेडिसिन माना जाता है। अगर आप नियमित योग करती हैं तो योग के साथ-साथ आपको कुछ कामों को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। आज इस लेख में आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे शामिल कर के योग का दोगुना फायदा उठा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं-

आहार का सही होना

things do with  yoga for happy life inside

सबसे पहले तो आप आहार में बदलाव करें। अगर योग का अधिक लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको पौष्टिक नाश्ता के साथ-साथ पौष्टिक लंच और डिनर भी लेना चाहिए। खास कर तला हुआ फ़ूड खाने से तो बचना चाहिए। जितना हो सके उतना खाने में ताजे फल और सब्जियों को ही शामिल करें। पानी भी नियमित टाइम से पीते रहे।

इसे भी पढ़ें:एक्सपर्ट से जानें मेनोपॉज के लक्षणों को आसान करने के तरीके

मंत्र का सही उच्चारण

things do with  yoga for happy life in

ऐसे कई योग है जो बिना मंत्र उच्चारण के नहीं होते हैं। अगर आप जो योग कर रही हैं और उस योग में मंत्र का उच्चारण है तो उसका उच्चारण सही तरीके से करें। सही मंत्र उच्चारण से मन को बहुत ही शांति और सुकून मिलता है। अगली बार आप जब भी योग के लिए बैठे तो इस बात का ज़रूर ध्यान रखें।(गले में खराश होने के कारण)

ताजी हवा लेना ना भूलें

things do with  yoga for happy life in

जितना हो सके आप खुले में योग करें। एक बंद कमरे में योग करने से आपको ताजी हवा नहीं मिलती है, जिससे कारण कई बार योग करने में मन भी नहीं लगता है। ताजी हवा आपकी सजगता और एकाग्रता को बढ़ावा देने में मदद करती है, और आपको स्वस्थ्य भी रखती है।(पीपल की छाल के यह फायदे)

इसे भी पढ़ें:चार मगज यानि 4 फलों के बीज करेंगे आपका दिमाग तेज, जानें अन्य फायदे

एक टाइम निर्धारित करें

things do with  yoga for happy life in

आप एक बार ये तय कर ले कि योग सुबह में करना है या शाम को। वैसे अधिकतर योग जानकार कहते हैं कि योग को सुबह सूर्योदय के टाइम करना चाहिए। टाइम निर्धारित करने से आपके अंदर एक उर्जा रहेंगी, कि हां, मुझे इस टाइम तक योग कर लेना है। बहुत से जानकर ये भी कहते हैं कि सुबह में ध्यान देने से दिनभर शरीर फुर्तीला रहता है, और अन्य कामों में भी मन लगा रहता है।(अगर गुस्से पर काबू करना चाहते हैं तो करें ये एक्सरसाइज)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

iamge credit:(@akm-img-a-in.tosshub.com,hindi.rapidleaks.com,mages.sadhguru.org)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP