फ्रिज एक ऐसा अप्लाइंस है, जिसकी जरूरत हर घर में होती है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में इसकी जरूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। पानी से लेकर दूध व सब्जी रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर घरों में लोग फ्रिज के ऊपर के स्पेस को भी यूज करते हैं और उस पर कई चीजें रख देते हैं।
हालांकि, फ्रिज पर यूं ही अतिरिक्त सामान रखना अच्छा नहीं माना जाता है। जिस तरह आप घर में फ्रिज रखते समय वास्तु के अनुसार दिशाओं का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह आपको उसके ऊपर भी सामान थोड़ा सोच-समझकर रखना चाहिए। फ्रिज आपकी किचन व खाने से जुड़ा हुआ साधन है और इसलिए लेकर कुछ गड़बड़ियां आपकी पूरी सेहत पर विपरीत असर डाल सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको फ्रिज के ऊपर किन चीजों को रखने से बचना चाहिए-
ना रखें दवाईयां
अक्सर यह देखने में आता है कि लोग फ्रिज के ऊपर दवाइयों को रख देते हैं। लेकिन कभी भी फ्रिज के ऊपर दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। अगर वहां पर दवाइयों को रखा जाता है, तो वह अपना असर दिखाना खत्म कर देती हैं। वास्तु शास्त्र के अलावा, मेडिकल साइंस में भी फ्रिज के ऊपर दवाईयां रखना सही नहीं माना जाता। दरअसल, वहां पर तापमान अधिक होता है और ऐसे में दवाइयों की शेल्फ लाइफ कम हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- Vastu Tips: जीवन में खुशियां और धन लाभ के लिए इन वास्तु दोषों से रहें दूर
ना रखें खाने की चीजें
फ्रिज के ऊपर कभी भी खाने की चीजें, जैसे ब्रेड, दाल या रोटी आदि को नहीं रखना चाहिए। दरअसल, वहां का गर्म तापमान आपके खाने को खराब कर सकता है। वहीं, वास्तु के अनुसार फ्रिज से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन होती है, जो नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं। इस तरह, अगर आप फ्रिज के ऊपर खाने की चीजें रखते हैं, तो इससे वह नकारात्मकता कहीं ना कहीं आपके भोजन में भी शामिल हो जाती है।
ना रखें फिश एक्वेरियम
कुछ लोगों अपने घर को अधिक सुंदर बनाने के लिए छोटा सा फिश एक्वेरियम लेकर आते हैं और उसे फ्रिज के ऊपर रख देते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। जब आप एक्वेरियम को फ्रिज के ऊपर रखते हैं, तो इससे मछलियों के जीवन की संभावना काफी कम हो जाती है। हो सकता है कि फ्रिज के ऊपर रखने के बाद आपके एक्वेरियम में भी जल्दी-जल्दी मछलियां मरने लगी हों। इसलिए, तुरंत इनका स्थान बदलें।
ना रखें इनडोर प्लांट
कभी-कभी हम अपने घर में कुछ इनडोर प्लांट जैसे बैम्बू प्लांट आदि को अपने घर में लगाते हैं और उसे फ्रिज के ऊपर रख देते हैं। हो सकता है कि आपका पौधा फ्रिज के ऊपर वह मरे नहीं, लेकिन इससे आपको कोई लाभ नहीं मिलता। खासतौर से, बांस के पौधे को तो विशेष रूप से फ्रिज के ऊपर नहीं रखना चाहिए। दरअसल, फेंगशुई में मेटल के आसपास बैम्बू को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे वह एक-दूसरे को डैमेज करते हैं और इससे उनकी ऊर्जा का कोई लाभ नहीं मिल पाता है।
इसे जरूर पढ़ें- धन लाभ के लिए झाड़ू से जुड़े 5 जरूरी वास्तु टिप्स पंडित जी से जानें
बच्चों की ट्रॉफी या मेडल्स को ना रखें
कई बार घर में फ्रिज लिविंग एरिया आदि में रखे होते हैं और इसलिए वहां पर लोग फ्रिज के ऊपर बच्चों के मेडल्स या ट्राफी आदि को रख देते हैं। लेकिन ऐसा ना करें। जब आप ऐसा करते हैं, तो इससे उन उपलब्धियों में कहीं ना कहीं नेगेटिव ऊर्जा प्रवेश कर जाती है, जिसके कारण बच्चों के आगे बढ़ने के अवसर काफी कम हो जाते हैं। इससे उन्हें आगे बढ़ने में रूकावटों का सामना करना पड़ता है। इस तरह, आगे चलकर उनकी ट्राफी या मेडल्स में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- pexels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों