आजकल बेडरूम में बेड के साथ-साथ साइड टेबल रखने का चलन भी काफी बढ़ता जा रहा है। दरअसल, इन बेडसाइड टेबल पर कुछ शोपीस आदि रखकर लोग अपने अकमरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। इसके अलावा, सहूलियत के आधार पर भी बेडसाइड टेबल को बहुत अधिक प्राथमिकता दी जाने लगी है। लोग बेडसाइड टेबल पर अपनी पसंदीदा किताब, घड़ी, मोबाइल फोन व पानी की बोतल आदि रखते हैं, ताकि जब वे बेड पर लेटे हुए हों तो उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
यूं तो लोग अपनी इच्छा, जरूरत व सहूलियत को ध्यान में रखकर बेडसाइड टेबल पर सामान रखते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें बेडसाइड टेबल पर रखना उचित नहीं माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आप बेडसाइड टेबल पर किन चीजों को ना रखें-
ना रखें कैंडल्स
कुछ लोग अपने बेडसाइड टेबल्स पर कैंडल्स रखना पसंद करते हैं। बेडरूम में कैंडल्स देखने में भले ही आकर्षक लगे, लेकिन बेडसाइड टेबल पर इसे रखने से बचना चाहिए। वास्तु ही नहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भी यह उचित नहीं है, क्योंकि इससे आपको चोट लगने का खतरा बना रहता है।
ना रखें पीने का पानी
बेडसाइड टेबल पर पानी की बोतल रखना बेहद ही आम है। लेकिन वास्तु में बेड के साइड में पानी रखना ठीक नहीं माना जाता है। दरअसल, सिरहाने के एकदम पास पानी रखने से एक हलचल होती है और इससे व्यक्ति विचलित होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप पानी को बेड से थोड़ा दूर रखें। अगर संभव हो तो आप इसे बेडरूम के ईशान कोण में रखें।
इसे भी पढ़ें:Vastu Tips: घर के बेडरूम में लगाएं ऐसी पेंटिंग, पति-पत्नी में नहीं होगी अनबन
ना सजाएं सूखे फूल
आजकल पॉटपॉरी का चलन काफी बढ़ गया है। लोग सूखे फूलों की मदद से अपने घर को सजाते हैं। लेकिन बेडसाइड टेबल पर सूखे फूल रखना अच्छा नहीं माना जाता है। वहीं, अगर आप ताजे फूलों से बेडरूम सजा रही हैं तो उसे ऐसे वक्त रखें कि रात तक वे मुरझा ना जाए। अक्सर लोग ताजे फूलों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने के लिए वॉस में पानी डालकर रखते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार सिरहाने के आसपास पानी की उपस्थिति बहुत अधिक अच्छी नहीं होती है। अगर पानी का कोई भी एलीमेंट बेड के आसपास रखा जाता है तो इससे व्यक्ति की नींद मंे व्यवधान आता है।
इसे भी पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स
ना रखें मेटल की चीजें
बेडसाइड टेबल पर मेटल की चीजें भी बहुत अधिक रखना अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, जब आप बेडसाइड टेबल पर मेटल की चीजों को बहुत अधिक रखते हैं तो इससे वह हमारी बॉडी की एनर्जी के साथ इंटरेक्शन करती हैं। जिसके कारण आपको सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ना रखें घड़ी
कुछ लोग बेड साइड टेबल पर घड़ी रखते हैं। लेकिन यहां पर घड़ी रखना उचित नहीं माना जाता है। खासतौर से, आपको यहां पर टिक-टिक करने वाली घड़ी नहीं रखनी चाहिए। घड़ी से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन पैदा होती है, जिसके कारण तनाव, सिरदर्द व अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
तो अब आप भी बेडसाइड टेबल पर इन चीजों को रखने से बचें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों