घर में रखी गई हर एक वस्तु के लिए वास्तु के नियमों का पालन जरूरी होता है। ऐसा माना जाता है कि सही दिशा और स्थान पर रखी चीजें सौहार्द्र लाती हैं और शांति बनाए रखती हैं। वहीं किसी भी चीज हो यदि करीने से न रखा जाए तो ये समस्याओं का कारण भी बन सकती हैं।
ऐसे ही घर में लगी हुई पेंटिंग के लिए भी वास्तु के कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि पेंटिंग को सही दिशा में लगाने से घर के लोगों के बीच सामंजस्य बना रहता है और खुशहाली आती है।
खासतौर पर जब बात घर के बेडरूम की होती है तब इसमें कुछ विशेष पेंटिंग लगाना ही शुभ माना जाता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि बेडरूम में कौन सी पेंटिंग रिश्ते में मिठास बनाए रखने में मदद करती हैं।