लिविंग रूम घर का एक ऐसा एरिया है, जिसे सजाते समय हम सबसे अधिक फोकस करते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम दिन में अपना काफी समय लिविंग एरिया में ही बिताते हैं। इतना ही नहीं, जब कोई मेहमान घर में आता है तो वह भी लिविंग एरिया में ही बैठता है। आपके लिविंग एरिया की सजावट को देखकर ही वह आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी अनुमान लगा लेता है।
अमूमन हम सभी अपने लिविंग एरिया को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए कई सजावटी शोपीस, प्लांट्स, पेंटिंग्स या अन्य कई डेकोरेटिव आइटम्स को वहां पर रखते हैं। लेकिन लिविंग रूम को डेकोरेट करते समय आपको वास्तु के कुछ नियमों का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको अपने लिविंग रूम को डेकोरेट करते समय किन चीजों को नहीं रखना चाहिए-
ना रखें कैश बॉक्स
आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने लिविंग एरिया में किसी भी तरह का कैश बॉक्स बिल्कुल भी ना रखें। कई बार एक छोटी गुल्लक या एक छोटे कैश बॉक्स को वहां पर रखते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपका पैसा यूं ही खर्च होता रहेगा। दरअसल, लिविंग एरिया चलायमान होता है और वहां पर एनर्जी भी हमेशा चलती रहती है। इसलिए अगर धन वहां पर रखा जाता है तो वह भी ठहरता नहीं है।
ना रखें फल
कई बार हम लिविंग एरिया में ही डाइनिंग टेबल रखते हैं और वहां पर कई तरह के फल या ड्राई फ्रूट्स को रख देते हैं। हालांकि, लिविंग एरिया में इस तरह से बहुत अधिक फल या ड्राई फ्रूट्स रखना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से बाहर से आने वाले व्यक्ति की नजर लग सकती है।
ना लगाएं फैमिली फोटोग्राफ
लिविंग एरिया को डेकोरेट करते समय अक्सर लोग अपनी फैमिली फोटोग्राफ रखना काफी पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती है। दरअसल, लिविंग रूम (लिविंग रूम के लिए हैंगिंग लाइट्स) में वायव्य कोण अर्थात उत्तर-पश्चिम में बनाया जाता है। यह एक अस्टेबल दिशा मानी जाती है। ऐसे में अगर इस दिशा में फैमिली फोटोग्राफ को लगाया जाता है तो इससे परिवार के सदस्यों को भी अपने जीवन में अनस्टेबिलिटी का सामना करना पड़ सकता है।
इस दिशा में ना लगाएं मिरर
लिविंग एरिया को डेकोरेट करते समय अक्सर लोग मिरर का इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं। यकीनन यह आपके लिविंग रूम को काफी बड़ा और खूबसूरत दिखाता है। लेकिन यहां आप यह ध्यान रखें कि लिविंग एरिया को सजाते समय आप कभी भी उसकी दक्षिण या पश्चिम की दीवार पर मिरर नहीं लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Vastu Title: घर की दक्षिण दिशा में जरूर रखें ये चीजें, आएगी सुख समृद्धि
ना रखें धार्मिक ग्रन्थ
कई बार लोग अपने लिविंग एरिया में हैंगिंग शेल्फ बनाते हैं और उसमें कुछ धार्मिक पुस्तक रखना पसंद करते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से भी बचना चाहिए। दरअसल, लिविंग एरिया में कई तरह के धर्मों के मेहमान आकर बैठते हैं। ऐसे में अगर वह उठकर उस धार्मिक ग्रन्थ को चेक करते हैं तो इससे उसमें नेगेटिव फीलिंग आ सकती है। अगर आप धार्मिक ग्रन्थों को अपने घर में स्थान देना चाहती हैं तो आप उसे अपनी स्टडी, लॉबी या पूजा स्थान में रख सकती हैं।
तो अब आप भी अपने लिविंग एरिया को डेकोरेट करते समय इन चीजों को रखने से बचें और अपने लिविंग रूम में पॉजिटिविटी का संचार करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों