अपने लिविंग रूम के लिए चुनें ये खूबसूरत और स्टाइलिश हैंगिंग लाइट्स

इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे खूबसूरत और स्टाइलिश हैंगिंग लाइट्स के ऑप्शन्स जिससे आपका लिविंग रूम बहुत अलग नजर आएगा। 

hanging lights ideas for living room hindi

अपने घर को खूबसूरत बनाने और स्टाइलिश बनाने के लिए आप कई तरह के डेकोरेटिव आइटम्स खरीदती होंगी लेकिन अगर आप पुराने तरह की लाइट्स को ही अपने लिविंग रूम में लगाती हैं तो हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत और स्टाइलिश हैंगिंग लाइट्स बताएंगे जिन्हें आप अपने लिविंग रूम में लगा सकती हैं।

1)हैंगिंग ट्यूलिप कोन डिस्क सीलिंग लाइट(Hanging Tulip Cone Disc Ceiling Light)

hanging tulip light

वैसे तो कई डिजाइन की हैंगिंग लाइट्स देखी होंगी लेकिन इस तरह की लाइट्स अगर आप लिविंग रूम में लगाती हैं तो इस लाइट में आपको कई सारे फीचर मिलेंगे। इस लाइट में आपको ब्लैक फिनिश मिलेगी और आप इसे लिविंग रूम के अलावा किचन में या फिर बेड रूम में भी लगा सकती हैं।

यह लाइट दिखने में क्लासी लगती है और इसका लुक भी बहुत अलग लगता है। इसे अगर आप अपने लिंविंग रूम में लगाएंगी तो यह आपके लिविंग रूम को एक डिफरेंट लुक मिलेगा।

2)लाइट फॉर लाइफ रोप जूट मेटल बास्केट लाइट(LIGHT 4LIFE Rope Jute Metal Basket Ceiling Pendant Light)

rope light

इस लाइट को आप अपने लिविंग रूम में लगा सकती हैं। यह लाइट बहुत ही यूनिक है। इस लाइट के मेटल फ्रेम के ऊपर जूट की रस्सी है जो इसे बहुत बाकि साधारण लाइट के मुकाबले काफी यूनिक बना रही है। आप इस लाइट को ऑनलाइन अमेजॉन से खरीद सकती हैं। यह लाइट आपको कई सारे फ्रेम में भी मिलेगी। इसे आप अपने लिविंग रूम में लगाकर रूम को बिल्कुल डिफरेंट लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-वॉल डेकोर के यह आईडियाज देंगे घर को एक न्यू व स्टाइलिश लुक

3)होमसेक हैंगिंग लाइट(Homesake Hanging Light)

homesake hanging lights

यह लाइट आप अपने लिविंग रूम की सीलिंग में लगा सकती हैं। इससे आपके लिविंग रूम को मॉडर्न लुक मिलेगा। ये लटकने वाली लाइट्स सबसे सुंदर और यूनिक है। ये लाइट्स गोल आकार के साथ-साथ और भी कई सारी डिजाइन में आपको मिल जाएंगी। ये आप ऑनलाइन और मार्केट से भी खरीद सकती हैं। यह लाइट आपके कमरे को शानदार लुक देगी।(इन गलतियों के कारण घर दिखता है dull और boring)

4)ईगन लिविंग रूम हैंगिंग लाइट( EIGEN Living Room Modern Pendant Light)

hanging light

इस लाइट की डिजाइन बहुत सुंदर और स्टाइलिश है। आप इस लाइट को अगर अपने लिविंग रूम में लगाती हैं तो इससे आपके घर का इंटीरियर बेहतर दिखेगा। अगर आपको टेक्नोलॉजी वाले सामान पसंद आते हैं तो आपको बता दें कि इस लाइट में वॉइस कमांड का ऑप्शन भी है। इसमें कई सारे पैटर्न में डिजाइन है जो इस लाइट को एक यूनिक लुक देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 टिप्स से दें अपने ऑफिस को नया लुक

तो ये थी वो सभी लाइट्स जो आप अपने लिविंग रूम में लगा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit-amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP