40 रुपये में तैयार हो सकता है हजारों में मिलने वाला ये वॉल डेकोरे, जानें कैसे कर सकती हैं तैयार

DIY Wall Decor: घर के सजाने के लिए हम सभी डेकोरेशन आइटम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बदलते समय और ट्रेंड के कारण ये आइटम्स इतने महंगे हो गए हैं, कि कई बार इन्हें खरीद पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या हो जब हजारों रुपये में मिलने वाले डेकोरे आइटम को 40 रुपये में तैयार कर लें।
image

How To Make Wall Decor In Just 40 Rupees: घर को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए हम सभी नए-नए डेकोरेशन आइटम्स और लाइट्स लेकर आते हैं। बदलते वक्त के साथ जहां सोशल मीडिया पर अपने घर को यूनिक और खूबसूरत दिखाने के लिए अलग-अलग और ट्रेंडी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से घर में लगे सजावट के सामान की डिमांड हो जाती है और लोग उन्हें खरीदने की होड में लग जाते हैं। हालांकि ये देखने में जितने सस्ते लगते हैं वास्तव में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। ऐसे में वॉल डेकोरे और शोपीस की कीमत हजारों में होती है। इससे कई बार लोग चाहकर भी अपने घर को नहीं सजा पाते हैं।

अगर आप कम खर्च में अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे वायरल डेकोरेशन आइटम को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत ऑनलाइन 4-4.5 हजार है। बता दें कि इस शोपीस को आप 40 रुपये में तैयार कर सकती हैं। नीचे देखिए बनाने का आसान प्रोसेस

शोपीस बनाने के लिए जरूरी सामान?

  • A4 साइज के 4 पेपर
  • कार्डबोर्ड राउंड सर्कल
  • मैटेलिक गोल्डन कलर
  • कैंची
  • फेविकोल
  • गोल्डन कावरी शेल

इसे भी पढ़ें-घर में पड़े शर्ट के बटन से बनाएं Home Decor आइटम, यहां देखें प्रोसेस

कैसे बनाएं फेदर शोपीस (How to make feather Show piece)

how to make wall decoration idea

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है फेदर शोपीस बनाने के लिए सबसे पहले एक राउंड कार्डबोर्ड लें।
  • इसके बाद अपने पसंदीदा कलर और पेपर की मदद से फेदर बनाएं। इसके लिए A4 साइज को फोल्ड करके काट लीजिए।
  • इसके बाद एक साइज के पेपर को चार भाग कर लें। इसके बाद एक पेपर को मोडकर पत्ती के आकार में काट लें।
  • अब पत्ती को छोटे-छोटे कट लगाकर फेदर बना लें।
  • इस प्रोसेस को पूरा करके 10 पेपर काटकर बहुत सारे फेदर बना लें।

ऐसे करें कलर

how to make feather decoration item

फेदर बनाने के बाद इन्हें गोल्ड इफेक्ट दें। इफेक्ट देने के लिए मैटेलिक गोल्ड कलर को साइड-साइड में लगा दीजिए। इसके बाद राउंड सर्कल वाले कार्डबोर्ड पर फेदर को 3 लेयर्स में राउंड में लगाएं। बीच के खाली जगह पर गोल्डन कावरी शेल लगाएं।

इसे भी पढ़ें-Wall Decor Item: बोतल और थर्माकोल का इस्तेमाल कर ऐसे सजाएं घर का कोना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP