herzindagi
new pichkari design

Holi Special DIY: पुरानी पिचकारियों को इस साल दें कुछ अलग लुक, बच्चे नहीं करेंगे नई खरीदने की जिद्द

DIY Ideas: अगर आपके बच्चे भी हर साल होली पर नई पिचकारी खरीदने की जिद्द करते हैं, तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे पुरानी पिचकारी को फिर से नई बनाने का खास तरीका।
Editorial
Updated:- 2024-03-14, 15:16 IST

DIY Ideas: हर तरफ होली की धूम है। अब रंगों के खास त्योहार होली के आने में कम ही दिन रह गए हैं। इस साल होली 25 मार्च, दिन सोमवार को है। ऐसे में, बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। बच्चों के लिए तो यह त्योहार और भी मजेदार होता है। उन्हें दूसरों के ऊपर रंग डालने में अलग ही मजा आता है। बच्चे इसके लिए अलग-अलग तरह के खिलौने और पिचकारी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाली पिचकारियां काफी महंगी मिलने लगी हैं। हर साल नई पिचकारी खरीदना काफी ज्यादा महंगा पड़ जाता है। ऐसे में, हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप अपने बच्चों की पुरानी पिचकारियों को फिर से नई जैसी बना सकती हैं। ये देखने के बाद बच्चे भी इतने खुश हो जाएंगे कि नई खरीदने की जिद्द नहीं करेंगे। 

कलरफुल टेप का करें इस्तेमाल

how to convert pichkari into new

अगर आप अपने बच्चों की पिचकारियों को एकदम नई जैसी दिखाना चाहती हैं, तो आप इसके लिए कलरफुल टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस मार्केट से 10  या 20 रुपये में हर तरह का टेप खरीद कर ले आना है। हालांकि, ये टेप कई बार बच्चों के पास भी मौजूद होता है। इसे लेकर पुरानी पिचकारी में लपेटकर इसकी पुरी बॉडी पर टेप लगा दें। इससे आपके बच्चे की ओल्ड पिचकारी बेहद रंगीन और खूबसूरत लगने लगेगी। आपके बच्चे भी इससे बेहद खुश हो जाएंगे।

बच्चों के स्टीकर भी आएंगे काम

how to convert your old pichkari into new

पुरानी पिचकारी को और भी नई जैसी बनाने के लिए आप स्टेशनरी शॉप पर मिलने वाली बच्चों की स्टीकर का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए भी आपको बहुत ज्यादा खर्च या परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है। बस आपको करना ये है कि अपने बच्चों की फेवरेट स्टीकर या टीवी कार्टून पर्सनालिटी वाले स्टीकर लेकर उसे पिचकारी पर चिपका देना है। बाजार में छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरेमॉन, टॉम एंड जेरी आदि कई पर्सनालिटी के स्टीकर आपको मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  होली पार्टी के दौरान रंगों से खराब न हो जाएं बाल, इन घरेलू उपायों से रखें ख्याल

साड़ी के लैस की लें मदद

old pichkari reuse

हर साल नई पिचकारी खरीदना सबसे के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में आप चाहें तो पुरानी पिचकारियों पर कुछ कलाकारी करके नया लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपकी साड़ी की लैस भी बड़े काम की साबित हो सकती है। आप इसे पिचकारियों में गोलाकार लपेटते हुए आखिर में ग्लू से चिपका सकती हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो पिचकारी में पेंट भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Holi में बच्चों के लिए घर पर ही तैयार कर सकती हैं पिचकारी, यहां देखें सबसे आसान तरीका

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।