DIY Ideas: हर तरफ होली की धूम है। अब रंगों के खास त्योहार होली के आने में कम ही दिन रह गए हैं। इस साल होली 25 मार्च, दिन सोमवार को है। ऐसे में, बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। बच्चों के लिए तो यह त्योहार और भी मजेदार होता है। उन्हें दूसरों के ऊपर रंग डालने में अलग ही मजा आता है। बच्चे इसके लिए अलग-अलग तरह के खिलौने और पिचकारी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाली पिचकारियां काफी महंगी मिलने लगी हैं। हर साल नई पिचकारी खरीदना काफी ज्यादा महंगा पड़ जाता है। ऐसे में, हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप अपने बच्चों की पुरानी पिचकारियों को फिर से नई जैसी बना सकती हैं। ये देखने के बाद बच्चे भी इतने खुश हो जाएंगे कि नई खरीदने की जिद्द नहीं करेंगे।
कलरफुल टेप का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने बच्चों की पिचकारियों को एकदम नई जैसी दिखाना चाहती हैं, तो आप इसके लिए कलरफुल टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस मार्केट से 10 या 20 रुपये में हर तरह का टेप खरीद कर ले आना है। हालांकि, ये टेप कई बार बच्चों के पास भी मौजूद होता है। इसे लेकर पुरानी पिचकारी में लपेटकर इसकी पुरी बॉडी पर टेप लगा दें। इससे आपके बच्चे की ओल्ड पिचकारी बेहद रंगीन और खूबसूरत लगने लगेगी। आपके बच्चे भी इससे बेहद खुश हो जाएंगे।
बच्चों के स्टीकर भी आएंगे काम
पुरानी पिचकारी को और भी नई जैसी बनाने के लिए आप स्टेशनरी शॉप पर मिलने वाली बच्चों की स्टीकर का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए भी आपको बहुत ज्यादा खर्च या परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है। बस आपको करना ये है कि अपने बच्चों की फेवरेट स्टीकर या टीवी कार्टून पर्सनालिटी वाले स्टीकर लेकर उसे पिचकारी पर चिपका देना है। बाजार में छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरेमॉन, टॉम एंड जेरी आदि कई पर्सनालिटी के स्टीकर आपको मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-होली पार्टी के दौरान रंगों से खराब न हो जाएं बाल, इन घरेलू उपायों से रखें ख्याल
साड़ी के लैस की लें मदद
हर साल नई पिचकारी खरीदना सबसे के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में आप चाहें तो पुरानी पिचकारियों पर कुछ कलाकारी करके नया लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपकी साड़ी की लैस भी बड़े काम की साबित हो सकती है। आप इसे पिचकारियों में गोलाकार लपेटते हुए आखिर में ग्लू से चिपका सकती हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो पिचकारी में पेंट भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Holi में बच्चों के लिए घर पर ही तैयार कर सकती हैं पिचकारी, यहां देखें सबसे आसान तरीका
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों