बैलून और बैंगल की मदद से बनाएं यह खूबसूरत होम डेकोर

आप एक रुपए की बैलून और बैंगल से बेहतरीन डेकोरेटिव आइटम तैयार कर सकते हैं। यह आपके घर को अनोखा और आकर्षक लुक दे सकता है। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाएं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-31, 12:00 IST
image

घर को सुंदर और आकर्षक लुक देने के लिए अक्सर हम बाजार से होम डेकोर खरीदते हैं। अगर आप भी घर की सजावट में कुछ नया जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप घर में रखी पुरानी चूड़ियों और एक रुपए के बलून का इस्तेमाल करके डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं। यह डीआईवाई डेकोरेटिव आइटम न केवल आपकी सजावट को निखारेगा ,बल्कि आपको आपने घर में एक व्यक्तिगत टच भी मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं यह खूबसूरत होम डेकोर

बैलून और बैंगल की मदद से बनाएं यह खूबसूरत होम डेकोर

balloon decoration

  • पुरानी चूड़ियां- 12 से 15
  • ग्लू गन
  • बैलून-1
  • एलईडी लाइट
  • सिक्के के आकार का शीशा
  • जूट की रस्सी
  • काले रंग का पेंट

यह भी पढ़ें-10 मिनट में चमकाना है काला सोना, तो बिना खर्च किए इन चीजों से करें साफ

ऐसे बनाएं

balloon and bangles

  • अपने पसंद के रंग की बैलून फुला कर बांध लें।
  • अब चुड़ियों पर ग्लू लगाकर एक एक करके पूरे बैलून पर चिपका दें।
  • इस तरह से एक बैलून पर चूड़ियों का जाल बन जाएगा।
  • अब आप गोल आकार के शीशे को हर थोड़ी दूर पर ग्लू की मदद से चिपका दें। यह आपके डेकोर को एक अलग और आकर्षक लुक देगा
  • जब ये सारी चीजों अच्छी तरह से चिपक जाए तो आप बैलून की हवा निकाल दें।
  • सभी चूड़ियों को काले रंग के पेंट से रंग दें।
  • अब आप बैटरी वाली एलइडी लाइट को इसमें डाल कर फैला दें।
  • इसमें आप जूट की रस्सी बांध दें ताकी आप इसे घर के किसी कोने में हैंग कर दें।
  • तैयार है आपका बलून और बैंगल वाला होम डेकोर
  • आप इसे किसी दीवार पर लटका सकते हैं या टेबल पर सजाकर रख सकते हैं।
  • यह एक खूबसूरत और अनोखा सजावट का सामान बनेगा जो आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें-दवाई के खाली रैपर से ऐसे डेकोरेट करें पुरानी बॉटल

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: deepscraft/youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP