दिवाली पर सिंपल लाइट से इस तरह सजाए अपना घर, पड़ोसी भी करेंगे बार-बार तारीफ

दिवाली पर घर को बाहर से सजाना एक काफी बड़ा काम है, क्योंकि लोग एक से बढ़कर एक लाइटें लगाकर अपने घर को अच्छा लुक देने की कोशिश करते हैं। 

diwali light decorations idea for home

दिवाली के पर्व को बस कुछ दिन बचे हैं। इस साल 12 दिसंबर 2023 को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। भारत में दिवाली के 10 दिन पहले ही इसकी तैयारियां शुरु हो जाती है। इस समय सफाई से लेकर घर को सजाने और नई-नई चीजें खरीदने की तैयारियां हर घर में शुरू हो गई हैं।

ऐसे में लोग दिवाली के 2 से 5 दिन पहले ही अपने घर को लाइटों से सजाना पसंद करते हैं। दिवाली के पर्व में हर गली-मोहल्ला बिल्कुल दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आता है।

लेकिन कई घर ऐसे भी होते हैं, जो पैसो की कमी की वजह से अपने घर को अच्छे से सजा नहीं पाते। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक लाइटें आने लगी हैं, लेकिन अगर आप उन्हें खरीद नहीं सकते हैं, तो परेशान मत होइए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पुरानी और सिंपल लाइटों से भी अपने घर को बाहर से अच्छा लुक दे सकते हैं।

लाइट का इस तरह से करें प्रयोग

light decoration ideas for home outdoor

अगर आप अपने घर को दिवाली पर कुछ अलग लुक देना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले लंबी-लंबी लाइट लेनी है। फिर आप लाइट का एक हिस्सा 4 से 5 बार रोल करके उसपर वाइट टेप लगा दें। इसके बाद लाइट के दूसरे छोर को आप घर की छत पर ऊपर की तरफ लगाएं।

इस तरह आपको अपने घर के आकार और हाइट के हिसाब से कई तरह के लाइट का गुच्छा इस तरह से तैयार कर लेना है। फिर एक-एक करके थोड़ा-थोड़ा गैप के साथ आपको इन लाइटों को घर की दीवारों पर लटकाना हैं।

इस तरह की लाइट दिवाली पर काफी आपके घर को काफी अच्छा लुक देंगी। इसमें आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आप लटके गुच्छों पर दूसरे रंग की लाइट को बांध सकते हैं। (दिवाली की सजावट के लिए खरीदें ये खूबसूरत लाइट्स)

घर के बॉर्डर को डेकोरेट करें

outdoor lighting ideas for front of house

अगर अपने घर की दीवारों को सजा रहे हैं, तो आप घर के किनारों को इस तरह से सजा सकते हैं। इस तरह घर को सजाना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है, लेकिन आपका घर इससे काफी अच्छा लगेगा।(ऐसे मनाया जाता है दिवाली का त्यौहार)

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर छोटा घर भी दिखेगा बड़ा, ऐसे करें डेकोरेट

घर के बाहर पेड़ों को भी लाइटों से सजाएं

outdoor home lighting ideas

अगर आपके घर के बाहर पेड़ है, तो यह आपके लिए सबसे अच्छी बात है। क्योंकि पेड़ों पर लाइट लगाने के बाद घर का लुक और भी अच्छा लगता है।

रात के समय हरे भरे पेड़ों पर हल्की मध्यम लाइट काफी आकर्षक फील देती है। घर के बाहर इस तरह का डेकोरेशन करने से हर किसी की नजर आपके घर पर एक बार जरूर पडे़गी।

इसे भी पढ़ें- Diwali Decoration: दिवाली पर लाइट्स से घर सजाते वक्त इन हैक्स की जरूर लें मदद

घर को सजाने में राउंड शेप डिजाइन का प्रयोग करें

outdoor lights for house wall

अगर आपका घर बड़ा है, तो इस तरह का डिजाइन भी आपको काफी अच्छा लुक देगा। लेकिन इस तरह की सजावट के लिए आपको ढेर सारी लाइटों की जरूरत होगी। इस तरह से घर को सजाना काफी आसान होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta, Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP