Diffrenet Ways of Diwali Celebration: पूरे साल और कार्तिक महीने में सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है दिवाली। यह एक ऐसा त्यौहार है, जिसकी लोग महीनों पहले तैयारीयां शुरू कर देते हैं। बता दें कि दिवाली का त्यौहार सिर्फ मिठाईयों और पटाखों तक सीमित नहीं है। आइए जानते हैं भारत के अलग-अलग हिस्सों में दिवाली कैसे मनाई जाती है।
दिवाली का दिन सिखों के लिए और भी खास होता है, क्योंकि यह दिन उनके लिए स्वतंत्रता से जुड़ा है। दरअसल गुरु की बढ़ती लोकप्रियता को देख सम्राट जहांगीर ने छठे गुरु नानक को कैद कर लिया था। ऐसे में दिवाली के दिन सिख धर्म के लोग बंदी छोड़ दिवस भी मनाते हैं। गुरु नानक के लिए गुरुद्वारे में दिए जलाए जाते हैं। हर दिवाली बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Diwali 2023: दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भूलकर भी ना करें इन बातों को नजरअंदाज
काली पूजा भी एक प्रमुख हिंदू त्योहार है। पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम जैसे हिस्सों में कार्तिक में अमावस्या पर देवी काली का सम्मान करते हैं। इस पूजा को श्यामा पूजा भी कहते हैं। यह पूजा कुछ-कुछ दुर्गा पूजन की तरह होती है।
छत्तीसगढ़ में दिवाली के दिन देवारी नाम का त्यौहार मनाया जाता है। इस दियारी भी कहा जाता है। इस दिन ग्रामीण समुदाय के लोग नई फसल और मवेशियों की पूजा करते हैं। इस दिन फसलों की शादी भी कराई जाती है।
वाराणसी में देव दीपावली के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इस दौरान देवी-देवता गंगा में डुबकी लगाने के लिए धरती पर आते हैं। इस दौरान चारों ओर दीप जग रहे होते हैं और नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है।
इसे भी पढ़ेंः Diwali Shopping: दिवाली में घर को सजाने के लिए इन मार्केट से सस्ते दामों में खरीदें सामान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।