herzindagi
decoration things for Diwali at home

दिवाली पर छोटा घर भी दिखेगा बड़ा, ऐसे करें डेकोरेट

आप अपने घर के आस-पास अलग तरह की लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि स्ट्रिंग लाइट्स, लालटेन और मोमबत्तियाँ। इससे आपका घर दिवाली पर सुंदर दिख सकता है। साथ ही बिना इस्तेमाल के सामान को बेच दें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 18:27 IST

अगर आपका घर सामानों से भरा है, तो दिवाली के मौके पर इसे बड़ा देखने लायक बनाने के लिए आप इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको अपने घर में कम से कम सामान रखना चाहिए। यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। जितने कम सामान होंगे, आपका घर उतना ही बड़ा दिख सकता है। इसलिए, अपने घर से उन सभी सामानों को निकाल दें जिनकी आपको आवश्यकता नहीं है या जिन्हें आप नियमित तौर पर नहीं इस्तेमाल करते हैं। अपने सामानों को व्यवस्थित रखना चाहिए। जब आपके सामान व्यवस्थित होते हैं, तो वे घर में कम जगह घेरते हैं। इसलिए, अपने सामानों को एक जगह पर रखें और उन्हें व्यवस्थित तौर पर ही रखना चाहिए। अपने सामानों को दीवारों पर लटकाएं। अगर आपके पास बहुत सारे सामान हैं, तो आप उन्हें दीवारों पर लटका कर जगह बचा सकते हैं। यह आपके घर को अधिक खुला और हवादार भी बनाने में मदद कर सकता है।

 decor ideas for diwali home decoration tips for small homes

हमारा घर सामानों से भरा होता है इसलिए बड़ा नहीं दिखता है, दिवाली के मौके पर घर को कैसे बड़ा देखने लायक बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिवाली में अपने छोटे से घर को कुछ इस तरह सजाएं

दिवाली पर छोटे घरों के लिए सजावट के टिप्स:

  • अपने घर को अच्छी तरह साफ करें और बिना इस्तेमाल के सामान को हटा दें या कबाड़ में बेच दें। इससे आपका घर अधिक विशाल लग सकता है।
  • हल्के रंग आपके घर को बड़ा और उज्जवल दिखाने में मदद करते हैं। दिवाली के दौरान, आप अपने घर को पीले, नारंगी और सफेद रंग की लाइट्स और सजावट से सजा सकते हैं।
  • दिवाली का त्योहार बिना दीयों के अधूरा है। आप अपने घर के आस-पास दीये रख सकते हैं, जैसे कि खिडकियों, दरवाजे और फर्नीचर के टुकड़ों पर। आप दीयों को फूलों, पत्तियों और अन्य प्राकृतिक सामग्री से सजा सकते हैं।
  • आप प्लास्टिक की सजावट के बजाय कपड़े, कागज और मेटल से बनी टिकाऊ सामान का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके घर को पर्यावरण के अनुकूल और सुंदर बना सकते हैं।
  • आप छोटे पौधे, फूलों के गुलदस्ते और मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत ज्यादा जगह नहीं लेते हैं। आप दीवारों को लटकाने के लिए सजावटी प्लेट्स, लालटेन और अन्य वस्तुओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

diwali home decoration tips for small homes

ये आसान टिप्स दिए गए हैं जो आपके घर को बड़ा दिखने में मदद कर सकता है:

  • आईना आपके घर को बड़ा और उज्जवल दिखने में मदद करता हैं। आप दीवारों पर आईना यानी दर्पण लटका सकते हैं या उन्हें फर्नीचर के ऊपर पर रख सकते हैं।
  • आप अपने घर के आस-पास अलग तरह की लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि स्ट्रिंग लाइट्स, लालटेन और मोमबत्तियाँ। इससे आपके घर को एक गर्म और उत्सव भरा माहौल मिल सकता है।
  • फूल आपके घर को एक प्राकृतिक और सुंदर स्पर्श देते हैं। आप अपने घर के आस-पास फूलों के गुलदस्ते और पौधे भी लगा सकते हैं।
  • रंगोली भारतीय संस्कृति का एक खास हिस्सा है। आप अपने घर के एंट्री गेट पर या अपने घर के दूसरे जगहों में रंगोली बना सकते हैं।
  • आप कुछ क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं, जैसे घर में पुराने समान को सजावट के लायक बना कर घर की दीवारों को सजा सकते हैं

इसे भी पढ़ें: Diwali Decor: इन चीजों के इस्तेमाल से अपने घर को बनाएं और भी ज्यादा सुंदर

इन टिप्स का पालन करके आप अपने छोटे घर को दिवाली के लिए खूबसूरती से सजा सकते हैं। साथ ही आपका घर बड़ा और हवादार महसूस हो सकता है।

diwali home decoration tip for small homes

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।