दिवाली की सफाई के लिए खरीद रही हैं क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, तो इन इंग्रीडिएंट्स को जरूर करें चेक

अगर आप दिवाली की सफाई शुरू करने के लिए क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीद रही हैं, तो ऐसे में आपको उसमें कुछ इंग्रीडिएंट्स को जरूर चेक करना चाहिए।

how to buy cleaning products in diwali

दिवाली के लिए अब बहुत अधिक दिन नहीं बचे हैं। इसलिए लोगों ने अपने घर की साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है। घर की क्लीनिंग को अधिक आसान और इफेक्टिव बनाने के लिए कई तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। यूं तो मार्केट में आपको अलग-अलग ब्रांड के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, जो एक अच्छी सफाई का वादा भी करते हैं। लेकिन एक सच यह भी है कि इन क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो यकीनन आपके और आपके घर के लिए ठीक नहीं है।

अगर इस बार आप अपनी दिवाली की सफाई करते हुए पर्यावरण का भी ख्याल रखना चाहती हैं तो आपको अपने क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को बेहद सावधानी से चुनना चाहिए। आपके घर में नॉन-टॉक्सिक क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का होना बेहद महत्वपूर्ण है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में चेक करना चाहिए-

लेमनग्रास ऑयल

lemon grass cleaning products

लेमनग्रास तेल नींबू से निकलने वाला प्राकृतिक एसेंशियल ऑयल है और यह एक शक्तिशाली ग्रीस कटर के रूप में काम करता है। इतना ही नहीं, इससे काफी अच्छी खुशबू भी आती है। इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुणों के कारण यह एक इंग्रीडिएंट आपके सामान को साफ कर देगा और किसी भी तरह के मोल्ड और बैक्टीरिया से छुटकारा दिला देगा।

साइट्रिक एसिड

अगर आप एक नेचुरली क्लीनिंग इंग्रीडिएंट की तलाश में है जो कई तरह के दागों से आसानी से निपट सके तो आपको साइट्रिक एसिड को अवश्य चेक करना चाहिए। साइट्रिक एसिड एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है और कीटाणुओं को मार सकता है।

यह अत्यधिक प्रभावी और प्राकृतिक है, जो अधिकांश घरेलू गंदगी को दूर करने में सहायक है। मोल्ड, फफूंदी, और बैक्टीरिया पर सख्त यह साइट्रिक एसिड स्प्रे से लेकर साबुन से लेकर क्लींजिंग वाइप्स तक हर चीज में पाया जा सकता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो एक कप पानी में ढाई चम्मच साइट्रिक एसिड मिलाकर खुद भी अपना क्लीनर तैयार कर सकती हैं। वैसे तो यह प्राकृतिक है, लेकिन फिर भी इससे सफाई करते हुए कुछ अतिरिक्त वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां खोलें। साथ ही, अपनी आंखों और स्किन को ढकें।

इसे जरूर पढ़ें: दिवाली के लिए ऐसे करें किचन की सफाई, सिर्फ 1 घंटे में चमक जाएगा किचन

बेकिंग सोडा

baking soda cleaning product

जब आप क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीदती हैं तो उसके लेबल पर सोडियम बाइकार्बाेनेट जैसे हल्के, मिनरल बेस्ड क्लीनर को अवश्य चेक करें। इसे बेकिंग सोडा या मीठा सोडा भी कहा जाता है। हर भारतीय किचन की पेंट्री में मौजूद यह इंग्रीडिएंट कई तरह से काम में आता है। बेकिंग सोडा दाग हटाने से लेकर गंध को भी अवशोषित करने में मददगार है। यह बदबूदार सिंक या रेफ्रिजरेटर की सफाई के लिए एकदम सही माना जाता है। जबकि बेकिंग सोडा कई गैर-विषैले सफाई ब्रांडों में मौजूद है, आप हमेशा अपना खुद का मिश्रण भी बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली के पहले खिड़की-दरवाजे कैसे साफ करें?

सिरका

सिरके को किचन एसेंशियल के रूप में देखा जाता है। लेकिन यह कई मायनो में लाभकारी व सुपर इफेक्टिव है। दरअसल, इसमें एसिटिक एसिड नामक एक एसिड मौजूद होता है, जो गंदगी व ग्रीस को दूर करने में सहायक है। आज के समय में नॉन-टॉक्सिक क्लीनिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां सिरके का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आप सिरका बेस्ड क्लीनर को अपने घर में इस्तेमाल करें।

तो अब आप भी इन्हीं इंग्रीडिएंट्स से युक्त क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को ही खरीदें और अपनी दिवाली की सफाई को अधिक आसान, सुरक्षित व ईको-फ्रेंडली बनाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP