Diwali Wishes: दिवाली के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं

अगर आप भी दिलवाली के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो आप इन्हें भेंज सकते हैं।

diwali  wishes quotes whatsapp status messages for your loved one

इस साल दिवाली का पवन त्यौहार पूरे भारत में 4 नवंबर को धूम-धाम से मनाया जाएगा। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए कुछ दिन पहले से ही भारत में उत्सव का माहौल रहता है। इस ख़ुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो अपने प्रियजनों को सोशल मीडिया के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप भी इन बेहतरीन शुभकामनाएं संदेश को सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेंज सकते हैं।

1-आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर, मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर

हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना, जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना।

diwali  wishes quotes whatsapp status messages inside

2-मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दिवाली मनाना।

शुभ दिवाली!

इसे भी पढ़ें:Astro Tips: दिवाली के दिन राशि के अनुसार करें ज्योतिष के ये उपाय, होगी धन की वर्षा

3-हर दम खुशियां हो साथ

कभी दामन ना हो खाली

हम सब की तरफ से

आपको हैप्पी दिवाली।

4- चांद की चांदनी मुबारक, सूरज को

रौशनी मुबारक, आप और आपके पूरे परिवार को

सबसे पहले दिवाली मुबारक।

diwali  wishes quotes whatsapp status inside

5-लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार

सोने चांदी से भर जाए

आपका घर-बार,

आपके जीवन में आए खुशियां आपार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।

6-दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाए,

दुआ है कि चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।

आपको हैप्पी दिवाली।

7-नव दीप जले नव फूल खिले,

नित नई बहार मिलें

दीपावली के पावन अवसर पर आपको

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलें।

8-पटाखों की आवाज से गूंज रहा सारा संसार

दीपक की रोशनी और आपको का प्यार

मुबाराक हो आपको दिवाली का दिवाली का त्यौहार।

diwali  wishes status messages for your love inside

इसे भी पढ़ें:दिवाली पर किस तरह से करें बोहेमियन डेकोरेशन


9- सागर भरी खुशियां

आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबु

दीपों का बहार, मुबारक को आपको,

दिवाली का त्यौहार।

10- सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई

देने आपको और आपको परिवार को

दिवाली की बधाई।

diwali  wishes quotes whatsapp status messages for your love inside

11- दीपों का ये त्योहार,

लाया खुशियां हजार,

मुबारक हो आप सभी को,

दिवाली का त्योहार।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP