दिवाली पर किस तरह से करें बोहेमियन डेकोरेशन

बोहेमियन स्टाइल घर को अलग लुक देती है, इस दिवाली आप अपने घर को बोहेमियन थीम के साथ डेकोरेट कर सकते हैं।

room decor ideas for diwali

दिवाली का समय आते ही सभी का ध्यान सजावट पर होता है। लोग अलग-अलग थीम्स और स्टाइल पर घरों की सजावट करते हैं। बीते समय में बोहेमियन डेकोरेशन स्टाइल ट्रेंडिंग डेकोरेशन स्टाइल में से एक रहा है। यह स्टाइल आपके कमरे को यूनिक और क्लासी लुक देता है। अगर आप दिवाली की सजावट को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपके लिए एक सल्यूशन है आप इस दिवाली घर को बोहेमियन स्टाइल में सजा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बोहेमियन डेकोरेशन 19 सेंचुरी में दुनियाभर में उभरकर सामने आया। इस डेकोरेशन का इस्तेमाल ज्यादातर आर्टिस्ट और लेखकों और कलाकारों द्वारा किया जाता था। बीते कुछ सालों में यह स्टाइल भारत में भी पहुँचा, जिसका इस्तेमाल भारत में भी अब आम हो गया है। यह तो थी अतीत की बात। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दिवाली पर आप अपने घर को बोहेमियन स्टाइल के साथ किस तरह से सजा सकते हैं।

ड्राइंग रूम डेकोर-

Drawing room decoration

  • दिवाली के समय में ज्यादातर मेहमान गेस्ट रूम या ड्राइंग रूम में आते हैं इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी ड्राइंग रूम को सजाना होता है। आप दिवाली के मौके पर लाइट्स के साथ अपने डेकोरेशन की शुरुआत कर सकते हैं।

सजावट के लिए ऐसे करें तैयारी—

  • सबसे पहले कमरे की एक दीवार पर लाइट से कोई भी डिजाइन बनाएं
  • आपके पास अगर को हैंडमेड पेंटिंग है, तो आप डेकोरेशन के लिए उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप एंटीक पेंटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। सोफा पर कवर और अलग-अलग रंगों के कुशन लगाएं। इससे आपका सोफा कलरफुल लगेगा। फेस्टिवल वाइब देने के लिए आप लाल, हरे, गोल्डन और पीले रंग के कुशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

किस तरह सजाएं मेज और नीचे का भाग -

  • टेबल पर कैंडिल्स या लैंप लगाकर टेबल को सजा सकते है। फ्लोर को यूनिक लुक देने के लिए आप उसपर सफेद रंग की मैट डालें।
  • कमरे के किनारों पर आप इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं, ऐसा करने से आपको कमरे में पूरी तरह से बोहेमियन वाइब देखने को मिलेगी।
  • किनारे पर छोटी-छोटी टेबल लगाकर आप उस पर सेंटेड कैंडल्स लगा सकते हैं।
  • एक कांच के कटोरे में पानी डालें और फूल की पंखुडियां तोड़कर उसमें डालें। इसके बाद कटोरे में वोटर कैंडल डालें।
  • जब आप रूम की लाइट्स को बंद करेंगी तो आपका रूम देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा।
  • आप चाहें तो पुराने वुडन टॉय का इस्तेमाल भी डेकोरेशन के लिए कर सकती हैं।

बेडरूम के लिए-

bedroom decoration

Recommended Video

  • ड्राइंग रूम के बाद दूसरा नंबर बेडरूम का आता है। जिसको आप बोहेमियन स्टाइल से सजा सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लोरल प्रिंट की चादर, कुशन, एक इंडोर प्लांट, वाल हैंगिंग और डिजाइनर मैट की जरूरत होगी।
  • सबसे पहले चादर को अच्छे से बिछा लें। चादर बिछाने के बाद उसपर कुशन लगाएँ। इसके अलावा आप वाल हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • रूम डेकोर के लिए आप ड्रीम कैचर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में रंग बिरंगे और कलरफुल दोनों ही तरह के ड्रीम कैचर आते हैं। आप इसे भी अपनी वाल के लिए सजा सकती हैं।

तो इन तरीकों से आप बोहेमियन स्टाइल से डेकोरेशन कर सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP