छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 'ये है मोहब्बतें' सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। अभिनेत्री ने खतरो की खिलाड़ी में भी पार्ट लिया था। अभिनेत्री ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। चलिए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा हैं।
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी ने इस बात का खुलासा किया है कि- एक शख्स को गलत तरीके से टच करने पर थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की थी। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद दिव्यांका त्रिपाठी ने किया था। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि- यह घटना थिएटर के बाहर हुई थी। उस वक्त टिकट सिंगल स्क्रीन पर ब्लैक में बेचे जाते थे। ऐसे में थिएटर के बाहर खिड़की पर काफी भीड़ हो जाया करती थी।
इसे ज़रूर पढ़ें-छोटे पर्दे की इन एक्ट्रेसेस ने निभाया है कम पढ़ी-लिखी होने का किरदार पर असल जिंदगी में हैं डिग्री होल्डर
दिव्यांका त्रिपाठी आगे बताती हैं कि- मैं मूवी देखने आई थी और टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगी हुई थी। ऐसे में वहां मौजूद एक शक्स ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की और मुझे गलत तरीके से टच किया। ऐसे में मुझे काफी ज्यादा गुस्सा आ रहा था जिसके बाद मैंने उस शख्स का हाथ पकड़ लिया।
इसे ज़रूर पढ़ें-Divyanka Tripathi का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज
फिर क्या था वह शख्स मुझसे बचकर निकलने की कोशिश करने लगा। मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा और उसी के साथ खिंचती हुई बाहर आ गई। उसके बाद उस शक्स को मैंने जोरदार तमाचा जड़ा। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने भी उसकी पिटाई की।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।