दिव्या भारती के आखिरी पल, इनके अलावा इन 3 हिरोइंस की मौत की गुत्थी भी कोई नहीं सुलझा सका

5 अप्रैल, 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से एक एक्ट्रेस की रहस्यमय मौत हो गई। 

actress mysterious death

5 अप्रैल, 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से एक एक्ट्रेस की रहस्यमय मौत हो गई। उस दौरान यह एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर के उस मुकाम तक पहुंच चुकी थीं जहां पहुंचना का सपना आज भी बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस देखती हैं। यहां हम दिव्या भारती की बात कर रहे हैं। 25 फरवरी, 1974 में जन्मी दिव्या भारती को 1992 में बनी फिल्म दीवाना के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। 20 मई, 1992 को दिव्या भारती ने बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। कुछ लोगों ने उनके पति साजिद नाडियाडवाला को उनकी मौत का कारण बताया। दिव्या भारती ही नहीं जिनकी मौत रहस्यमयी है बल्कि और भी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी मौत की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाईं। ऐसे तो हिन्दी सिनेमा से लेकर तेलुगू फिल्मों तक बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी मौत रहस्यमयी हालात में हुई लेकिन बाद में उनके मौत की वजह सामने आ गई लेकिन दिव्या भारती, नलिनी जयवंत, स्लिक समीता और परवीन बॉबी की मौत की गुत्थी कोई नहीं सुलझा सका।

दिव्या भारती के आखिरी पल

divya bharti death

दिव्या भारती 5 अप्रैल 1993 को चेन्नई से शूटिंग करके वापस लौटी थी। इसके बाद दिव्या को दूसरी शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना होना था लेकिन उनके पैर में चोट लगने के कारण वो ऐसा नहीं कर सकी। दिव्या भारती ने अपने फ्लैट पर डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति श्याम लुल्ला से मिलने का प्लान बनाया और वो उनसे मिली भी। ये दोनों रात दस बजे दिव्या भारती के फ्लैट में पहुंचे थे। तीनों ने लिविंग रूम में बैठकर ड्रिंक किया। कुछ देर बाद दिव्या खिड़की की तरफ चली गईं और कुछ टाइम तक खिड़की के पास ही बैठी रही थीं। दिव्या की इस खिड़की में कोई भी ग्रिल नहीं थी। वहीं उस दिन नीचे पार्किंग एरिया में कोई गाड़ी भी नहीं खड़ी थी। दिव्या भारती का पैर फिसल गया और उनकी मौत हो गईं लेकिन फिर भी आज तक दिव्या भारती की मौत को रहस्यमयी बताया जाता है। कुछ लोगों ने उनके पति साजिद नाडियाडवाला को उनकी मौत का कारण बताया। दिव्या भारती ही नहीं जिनकी मौत रहस्यमयी है बल्कि और भी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी मौत की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाईं।

परवीन बॉबी

actress mysterious death

परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। एक एक्ट्रेस जो काफी बोल्ड और बिंदास थीं और कभी बॉलीवुड में उनका जलवा था एक दिन गुमनाम मौत की शिकार हुईं। 22 जनवरी 2005 को जब तीन दिनों तक परवीन बॉबी ने अपने मुंबई के घर का दरवाजा रोज की तरह दूध और अखबार लेने के लिए नहीं खोला तो पुलिस को इन्फॉर्म किया गया। उसके बाद परवीन का शव उनके घर से बरामद किया गया जो बेहद ही खराब हालत में था। परवीन बॉबी की मौत की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाई है।परवीन बॉबी की मौत के बाद उनकी बॉडी को क्लेम करने वाला कोई नहीं था। आखिरकार उनकी बॉडी को महेश भट्ट ने ही क्लेम किया। जब उनकी लाश मिली तब उन्हें मरे हुए 72 घंटे हो चुके थे।

इसे जरूर पढ़ें: मधुबाला नहीं था उनका असली नाम, जिंदगीभर अपनी एक इच्छा को नहीं कर पाईं वो पूरा

सिल्क स्मिता

actress mysterious death

1970 के दशक के आखिर से 1990 के शुरू तक सिल्क स्मिता उर्फ विजयलक्ष्मी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता था। इतना ही नहीं, सिल्क बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ खींचने का एक बड़ी वजह बन गई थीं। 23 सितंबर, 1996 को सिल्क स्मिता अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिली थीं। तमिल और तेलुगु की कई ऐसी फिल्में जिनमें नामी हीरो होने के बावजूद कोई उन्हें खरीदने को तैयार ना था यदि उनमें सिल्क का एक कैबरे डांस डाल दिया जाता तो बिक जाती थी। महज 36 साल में सिल्क स्मिता की मौत ने दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक लोगों को हैरान कर दिया था।

इसे जरूर पढ़ें: आशा ताई को प्रेग्नेंसी टाइम में भी क्यों छोड़ना पड़ गया था अपने पति का घर?

उनकी मौत की जांच कर रही पुलिस को इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सके कि यह हत्या थी या आत्महत्या। आखिरकार स्लिक की मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई।

नलिनी जयवंत

actress mysterious death

देव आनंद से लेकर दिलीप कुमार नलिनी जयवंत के कायल थे। 84 साल की उम्र वो अपने आखिरी समय में बिल्कुल अकेली थीं। दिसंबर साल 2010 में यह चर्चा आम थी कि नलिनी जयवंत की मौत रहस्यमय हालत में हुई थी। उनकी मौत आज भी एक रहस्य ही है। नलिनी के एक पड़ोसी ने उस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था, "एक आदमी जो नलिनी का दूर का रिश्तेदार लगता था, आया और नलिनी की लाश को एम्बुलेंस में लेकर चला गया।“

ऐसे तो हिन्दी सिनेमा से लेकर तेलुगू फिल्मों तक बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी मौत रहस्यमयी हालात में हुई लेकिन बाद में उनके मौत की वजह सामने आ गई लेकिन दिव्या भारती, नलिनी जयवंत, स्लिक समीता और परवीन बॉबी की मौत की गुत्थी कोई नहीं सुलझा सका।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP