मॉनसून शुरू होते ही कई एयरलाइन्स ने अपने टिकट डिस्काउंट ऑफर के साथ देना शुरू कर दिया है। कहीं मॉनसून ऑफर चल रहा है तो कहीं डिस्काउंट में टिकट इसलिए मिल रही है क्योंकि नया रूट शुरू किया गया है। भारत में जहां डोमेस्टिक ट्रैवल अब काफी बढ़ गया है वहां एयरलाइन्स भी ट्रैवलर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर देती रहती हैं। इस समय कई रूट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।
ये डिस्काउंट ऑफर उनपर निर्भर करते हैं जो इन रूट्स पर जाना पसंद करेंगे। जैसे जोधपुर घूमने जाना है तो उस रूट पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सस्ते में फ्लाइट की टिकट बुक करानी हैं तो ट्रेवल एजेंट्स के 7 सीक्रेट जानिए
1. जोधपुर रूट पर मिलेगा डिस्काउंट-
अगर आप जोधपुर घूमने जाने का सोच रहे हैं तो डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है। IndiGo एयरलाइन अपना नया रूट शुरू कर रही है इसलिए उस रूट पर डिस्काउंट मिलेगा। एयरलाइन ने हर दिन जोधपुर तक की नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू की हैं। ये जोधपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के रूट पर होगी। ये फ्लाइट 5 सितंबर से शुरू होगी। ऐसे में अगर कुछ दिन बाद के लिए ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा विकल्प हो सकता है।
Come and say ‘Khamma Ghani’ to our 56th domestic destination, Jodhpur. Explore a palace, experience the vibrant culture and more as we introduce daily non-stop flights from Delhi and Ahmedabad. Book now https://t.co/B7RZ4nt4gf pic.twitter.com/05Hk2tKcyX
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2019
जोधपुर 56वां डेस्टिनेशन है जहां इंडिगो की फ्लाइट आ रही है। ऐसे में शुरुआती टिकट 1999 रुपए से मिल रहा है। यूजर्स अभी से ही इंडिगो की वेबसाइट पर बुकिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली-अगरतला और दिल्ली-डिबरूगढ़ की डायरेक्ट फ्लाइट भी 14 अगस्त से शुरू होगी और इनकी टिकट 4500 रुपए से कम की रेंज में हैं।
2. मॉनसून बोनांजा ऑफर (अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट)-
एयर इंडिया मॉनसून बोनांजा ऑफर दे रहा है। इसमें जो भी बुकिंग और जर्नी 10 अगस्त के पहले होगी वही डिस्काउंट ऑफर में मिलेंगी। इसके लिए बिजनेस और इकोनॉमी दोनों क्लास में डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है। जिन रूट्स पर डिस्काउंट है उसमें यूनाइटेड किंगडम, यूरोप और इजराइल शामिल हैं। Birmingham, Copenhagen, Frankfurt, Madrid, Paris, Rome, Milan, Stockholm, Vienna और Tel Aviv शहरों के लिए ये डिस्काउंट उपलब्ध है। आप ये ऑफर एयर इंडिया की वेबसाइट से पा सकते हैं।
इस ऑफर के तहत 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा फ्लाइट टिकट में।
3. Vistara पर भी चल रहा है अंतरराष्ट्रीय ऑफर-
विस्तारा पर भी डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। कुछ रूट्स पर 15,900 रुपए की अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल के लिए टिकट मिलेगी। ये नई फ्लाइट्स में होगा। ये दिल्ली-सिंगापुर- दिल्ली और मुंबई-सिंगापुर-मुंबई रूट्स पर उपलब्ध है। airvistara.com के अनुसार सिंगापुर दिल्ली रूट 6 अगस्त 2019 से शुरू होगा और मुंबई वाला रूट 7 अगस्त 2019 से शुरू होगा। ऐसे में जो कस्टमर चाहें वो अभी ही इसे बुक करवा सकते हैं और डिस्काउंट टिकट मिल सकता है उन्हें।
4. GoAir की डायरेक्ट फ्लाइट-
गोएयर की भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें दिल्ली-अबूधाबी-दिल्ली और मुंबई-मस्कट-मुंबई, कन्नौर-मस्कट-कन्नौर रूट्स पर डिस्काउंट है। इसमें नए रूट्स पर टिकट 7,499 रुपए में मिल रही है। ये नए रूट 19 जुलाई से शुरू हो गए हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट से पहली बार करने जा रही हैं ट्रेवल तो जान लें ये 7 जरूरी बातें
ये सभी ऑफर आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेंगे। विंडो पर जाकर टिकट लेने पर नहीं। पहले एक बार किसी एप के जरिए बुकिंग करवाने की कोशिश करें। इसे भी ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही समझें। उदाहरण के तौर पर Makemytrip और ऐसी ही अन्य वेबसाइट्स पर कई बार काफी डिस्काउंट ऑफर मिल जाता है। जैसे किसी एक कार्ड से ज्यादा डिस्काउंट मिले। पेटीएम में भी कई बार कैशबैक ऑफर मिल जाते हैं। ऐसे में अगर सभी जगह चेक करके फ्लाइट बुक करवाएंगे तो ज्यादा फायदा होगा।
फ्लाइट बुकिंग के पहले ऑफर के सभी नियम जरूर पढ़ लें। अगर नहीं पढ़ेंगे तो हो सकता है कि किसी जगह ज्यादा पैसे दे दिए जाएं। ये डिस्काउंट ऑफर कई लोगों को काफी महंगे भी पड़ सकते हैं इसलिए नियम पढ़ना जरूरी है। ध्यान रहे कि इन ऑफर को हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर ही बुक करवाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों