बिग बॉस 12 का 8वां हफ्ता चला रहा है। इस बार बिग बॉस के हाउस में सबसे ज्यादा चर्चित चेहरों की बात करें तो सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का नाम आता है। दीपिका कक्कड़ बेहद इमोशनल हैं। बिग बॉस के हाउस में अगर सबसे सभ्य और नपेतुले शब्दों में कोई बोलता है तो वह दीपिका कक्कड़ ही हैं। मगर, बिग बॉस के हाउस में अगर सबसे ज्यादा कोई रोता है तो वह भी दीपिका कक्कड़ ही हैं। शायद ही ऐसा कोई ऐपिसोड होगा जब दीपिका ने आंसू न बहाए हों। उनके इस व्यवहार के कारण अब लोग उन्हें बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान से कम्पेयर करने लगे हैं। दरअसल हिना खान भी बिग बॉस के 11 वें सीजन में रोने के लिए फेमस थीं। वैसे और भी कई बातें हैं जो दीपिका कक्कड़ को हिना खान जैसा बनाते हैं।
हिना खान हो या फिर दीपिका दोनों में सबसे बड़ी सिमिलारिटी यह है कि दोनों ही बिग बॉस के हाउस में सबसे ज्यादा इमोशनल दिखाई दीं। जहां हिना खान भी छोटी-छोटी लड़ाईयों के बाद अकेले में रोने बैठ जाती थीं। कुछ ऐसा ही दीपिका कक्कड़ भी कर रही हैं। वह हर छोटी बात पर रोने बैठ जाती हैं और फिर उन्हें मनाने के लिए घर वालों को उनके साथ बैठना पड़ता है। वैसे दीपिका को सबसे ज्यादा रोना तब आता है जब श्रीसंत उनको कुछ बोल देते हैं या फिर उनकी बात नहीं सुनते। हिना खान भी प्रियांक शर्मा, जो कि उनके बेस्ट फ्रेंड बन गए थे, उन से लड़ाई होने पर रो देती थीं। विकास शुक्ला और अर्शी खान की बातों पर भी हिना खान ने कई बार आंसू बहाए हैं।
Read More: जसलीन मथारू की तरह मेकअप करने से क्या वाकई इंप्रेस होते हैं पुरुष
हिना खान जब बिग बॉस के हाउस में थीं तो वह अकेले में कैमरे से बहुत बातें करती थीं। उन्हें अपनी बात अगर बिग बॉस तक पहुंचानी होती थी तो वह कैमरे के आगे खड़े होकर बातें करने लगती थीं। दीपिका भी जब बहुत परेशान हो जाती हैं तो अपनी बातों को कैमरे के आगे कहने लगती हैं। श्रीसंत के साथ उनके रिश्तों को लेकर काफी कुछ कहा गया है और इससे दुखी हो कर दीपिका कैमरे के आगे अपने फैंस को कई बार सफाई दे चुकी हैं।
Read more: बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे असल जिंदगी में भी रहीं विनर चैलेंजेस
दीपिका बिग बॉस 12 की एक ही ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो अब तक न तो किसी गलत शब्द के इस्तेमाल के लिए जेल गई हैं और न ही बिग बॉस ने उन्हें इसके लिए कोई दंड दिया है। हिना खान भी ऐसी ही थीं। उन्हें इस बात का डर था कि वह अगर किसी को कुछ गलत शब्द बोलेंगी तो उनकी इमेज टीवी पर खराब नजर आएगी। वहीं दीपिका को भी अपने फेम को नुकसान पहुंचने का काफी डर है। इस लिए दीपिका जब भी घर में कोई लड़ाई या झगड़ा होता है तो बीच बचाव करने पहुंच जाती हैं और बेहद सॉफ्ट शब्दों में अपनी बातों को दूसरों को समझा देती हैं।
हिना खान जब बिग बॉस के घर आईं थी तो उन्होंने प्रियंका शर्मा और लव त्यागी से काफी अच्छी दोस्ती की और तीनों मिल कर अपनी एक टीम बना ली। कुछ इसी तरह से दीपिका भी कर रही हैं। दीपिका ने बिग बॉस के घर पर कदम रखते ही सबसे पहले श्रीसंत को अपना भाई बना लिया और नेहा से भी दोस्ती कर ली। श्रीसंत को भाई बनाने के बाद भी दोनों में कभी-कभी झगड़े हो जाते हैं। दीपिका ने करण वीर को भी काफी हद तक अपने इंफ्लूएंस में रखा।
इन सभी सिमिलारिटीज के आधार पर कहा जा सकता है कि दीपिका और हिना खान में काफी सिमिलारिटीज हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।