इस महिला की लव स्टोरी है बेहद स्पेशल, इन्होंने कैसे हासिल किया अपना प्यार, जानिए

इस महिला ने लाइफ की मुश्किलों के बावजूद अपनी पॉजिटिवटी और हौसले से हासिल किया अपना प्यार, जानिए कैसे।

inspiring story of woman with polio main

हर महिला की जिंदगी में कुछ ना कुछ मुश्किलें या चुनौतियां होती ही हैं। अगर इनका डटकर सामना करते हुए आगे बढ़ने का हौसला बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी महिला की, जिन्हें बचपन में ही पोलियो हो गया था। दूसरे बच्चे हर तरफ भागते-दौड़ते नजर आते थे, तो वे उन्हें निहारा करती थीं। इनका बचपन दूसरे बच्चों से अलग था, लेकिन इनके भीतर की पॉजिटिविटी और कभी हार ना मानने के जज्बे ने इन्हें अपनी तरफ से कोशिशें करने के लिए इंस्पायर किया। सोशल मीडिया पर जब इन्होंने अपनी खूबसूरत लवस्टोरी शेयर की, जो उस पर उन्हें खूब सराहना मिली। इंस्टाग्राम पर Humans Of Bombay में इनकी इस लव स्टोरी के बारे में जानने का मौका मिला। आइए जानते हैं कि कैसे यह महिला अपने प्यार को पाने में सफल हुई और आज अपनी दो बेटियों और पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है।

दिव्यांग होने के बाद भी बना रहा हौसला

love story of women with polio inside

अगर घर परिवार सपोर्ट करने वाला हो तो महिलाओं खुद को सशक्त महसूस करती हैं और बड़ी-बड़ी बाधाएं भी उनकी राह रोक नहीं पातीं। पोलियो से ग्रस्त होने के बावजूद इस महिला को अपने परिवार वालों और दोस्तों का पूरा सपोर्ट मिला। लेकिन दिव्यांग होने की वजह से अक्सर वह सोचा करती थीं कि क्या उन्हें कोई ऐसा पार्टनर मिल पाएगा, जो उन्हें वैसे ही समझे, जैसे वह खुद को महसूस करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:मिंटी अग्रवाल बनीं युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला, बढ़ाया देश का मान

ग्रेजुएशन में मिला खास दोस्त

special love story inside

इंस्टाग्राम के Humans Of Bombay पेज पर इस महिला ने अपनी खास लव स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें अपनी लाइफ का सबसे स्पेशल इंसान मिला। उन्होंने लिखा है, 'जब मैं ग्रेजुएशन में पढ़ रही थी, तब मैं अक्सर अपनी खिड़की के पास बैठा करती थी। मैंने अपने सामने वाले घर में एक हैंडसम आदमी को देखा। मुझे नहीं पता था कि वह कौन था, लेकिन मैं उसकी तरफ आकर्षित हो रही थी। जब मैंने आसपास पूछा तो पता चला कि वह अपनी चाची के घर रहने आया था। जल्द ही जब हमारी बिल्डिंग के सभी लोग पिकनिक पर जा रहे थे तो वह भी आ गया और हमारी मुलाकात हुई। मुझे वह पसंद आए, लेकिन मैं यह नहीं जानती थी कि वह मुझे स्वीकार करेगा या नहीं।

इसे जरूर पढ़ें: भारत की पहली Woman Flair Bartender, अमी श्रॉफ बनीं #BandhanNahiAzadi मुहिम का हिस्सा

बढ़ता गया मुलाकातों का सिलसिला

inspirational woman inside

दिल मिल जाएं तो वक्त का पता ही नहीं चलता। पिकनिक के टाइम में मुलाकात होने के बाद ये दोनों रोज ही मिलने लगे। यह महिला अक्सर अपना कॉलेज मिस कर देतीं और दोनों बगीचे में घूमा करते थे। वह मुझे मेरे फेवरेट रेस्टोरेंट में भी ले जाते थे। यह सिलसिला कुछ वक्त तक चलता रहा, लेकिन एक दिन वह अचानक गायब हो गए। जब मैंने उनकी चाची से पूछा तो पता चला कि वह काम के सिलसिले में गुजरात चले गए हैं।

इंतजार में कटा लंबा वक्त

love life of woman with polio inside

अपना प्यार जब इस तरह से दूर चला जाए तो एक-एक लम्हा काटना भी मुश्किल पड़ता है। अपने प्यार की दास्तां शेयर करते हुए इस महिला ने आगे लिखा कि वह अपने प्यार का इंतजार करती रही। लेकिन जब सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने अपने पार्टनर के पिता को कॉल लगाई और पूछा कि वह उनसे कैसे कॉन्टेक्ट कर सकती हैं। सौभाग्य से उन्होंने नंबर दे दिया और लगभग दो साल बाद इनकी दोबारा बात हुई।

शादी में नहीं की देरी

special love story inside

अपने पार्टनर से बात करके उनकी खुशियां वापस लौट आईं, उन्हें पता चला कि वह व्यस्तता की वजह से उन्हें कॉल नहीं कर पाए थे और यह भी नहीं जानते थे कि कैसे उनसे कॉन्टेक्ट किया जाए। लेकिन अब उनके दोबारा कॉल करने पर जब वे दोबारा साथ हैं, तो उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया है। यह महिला बताती हैं, 'मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि वो मेरी लाइफ में आए। हम 34 साल से साथ हैं। हमारी दो प्यारी सी बेटियां हैं और हमने साथ-साथ उनकी परवरिश की है। उनकी स्थाई जॉब है और मैं वर्क फ्रॉम होम करती हूं। उन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मुझे आत्मनिर्भर बनने के लिए इंस्पायर किया। मेरा ख्वाब था कि मैं मैराथन के लिए दौड़ूं और वह हाल ही में मुझे वहां लेकर गए थे। आज भी जब वह ऑफिस जाते हैं तो मैं खिड़की देखा करती हूं और उनके मुड़कर वापस आने का इंतजार करती हूं। वह अक्सर मुझे खुश करने वाले छोटे-छोटे काम करते हैं- जैसे कि वह मेरे लिए गजरा लाते हैं या मुझे मेरी फेवरेट जगहों पर लेकर जाते हैं। भले ही यह काम उनके लिए मुश्किल हो, लेकिन फिर भी वह इस बात का ध्यान रखते हैं कि मैं कुछ मिस ना कर दूं। मुझे सिर्फ पति ही नहीं मिले बल्कि मेरे soulmate मिल गए। एक ऐसे इंसान जो हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाते हैं और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। एक ऐसे इंसान जिन्होंने मुझे मेरे imperfections के साथ स्वीकार किया और मैंने भी अपनी तरफ से सुनिश्चित किया कि मैं भी वैसा ही करूं।

Image Courtesy: officialhumansofbombay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP