आज के समय में फाइनेंशियल सिक्योरिटी बहुत जरूरी हो गई है। परिवार की जरूरतों, बच्चों की एजुकेशन, शादी और बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए लोग कई जगह पैसा इन्वेस्ट करते हैं, जिसमें से एक इंश्योरेंस भी है। ऐसे तो इंश्योरेंस कई तरह की होती हैं, लेकिन आज हम यहां लाइफ और टर्म इंश्योरेंस के बारे में बात कर रहे हैं। जब भी लाइफ और टर्म इंश्योरेंस का जिक्र आता है तब अक्सर लोग इनके बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। टर्म इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस दोनों ही परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी होती है, लेकिन इनका उद्देश्य और फायदे अलग-अलग होते हैं। टर्म और लाइफ इंश्योरेंस में कौन-सा आपके लिए बेस्ट हो सकता है, यह समझने से पहले यहां दोनों के बीच का अंतर समझ लेते हैं।
लाइफ इंश्योरेंस क्या है?
लाइफ इंश्योरेंस को समझना बहुत आसान है, यह बीमा यानी इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ निवेश का फायदा भी देता है। इसमें पॉलिसीधारक के निधन के बाद परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। वहीं, अगर पॉलिसीधारक के साथ कोई दुर्घटना नहीं होती और वह जीवित रहता है तो मैच्योरिटी के बाद निश्चित राशि मिलती है।
टर्म इंश्योरेंस क्या है?
टर्म इंश्योरेंस पूरी तरह से एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है। यह एक निश्चित अवधि यानी फिक्स्ड टाइम पीरियड के लिए होती है। अगर इस टाइम पीरियड में पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पैसा मिलता है। वहीं, अगर पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो मैच्योरिटी के बाद किसी तरह का फायदा नहीं मिलता है।
इसे भी पढ़ें: इंश्योरेंस लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
टर्म या लाइफ इंश्योरेंस, क्या आपके लिए बेस्ट?
लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस क्या होते हैं, यह जानने के साथ ही आप दोनों के बीच का अंतर भी समझ गए होंगे। लेकिन, अब यह सवाल उठता है कि टर्म या लाइफ इंश्योरेंस, दोनों में से कौन-सा आपके लिए बेस्ट हो सकता है। तो इस सवाल का जवाब पूरी तरह से आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। जी हां, व्यक्तिगत परिस्थितियों, वित्तीय स्थिति और प्राथमिकताओं को देखकर ही टर्म या लाइफ इंश्योरेंस का चयन करने की सलाह दी जाती है।
टर्म या लाइफ इंश्योरेंस चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान?
आर्थिक जरूरतें और लक्ष्य
अगर आप कम लागत में परिवार को आर्थिक रूप से सिक्योर करना चाहते हैं, तो टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं। वहीं, अगर आप बीमा के साथ इन्वेस्टमेंट के बारे में भी सोच रहे हैं, तो लाइफ इंश्योरेंस लेना बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: इंश्योरेंस लेते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
कवरेज और प्रीमियम
लाइफ इंश्योरेंस के मुकाबले टर्म इंश्योरेंस में कम प्रीमियम में ज्यादा फायदा मिलता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस में मैच्योरिटी पर बेनिफिट मिलता है और टर्म इंश्योरेंस में मैच्योरिटी के साथ ही पॉलिसी खत्म हो जाती है और इसे रिन्यू कराना पड़ता है।
ऐड-ऑन बेनिफिट्स
टर्म और लाइफ इंश्योरेंस, दोनों में ही ऐड-ऑन बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें आप क्रिटिकल इलनेस कवर, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, डिसएबिलिटी कवर आदि जोड़ सकते हैं। इन्हें आप अपनी जरूरतों के अनुसार शामिल कर सकते हैं।
टैक्स में फायदा
टर्म और लाइफ इंश्योरेंस, दोनों में ही टैक्स बेनिफिट मिलता है। यह टैक्स बेनिफिट, एक्ट 80C और 10 (10D) में मिलता है। अगर आप टैक्स में बचत के लिए इंश्योरेंस ले रहे हैं, तो किसी प्रोफेशनल की सलाह के बाद ही ऑप्शन चुनें।
पॉलिसी टाइम
ज्यादातर टर्म इंश्योरेंस 10, 20, 30 या 40 साल की उम्र तक ही कवर करते हैं। वहीं, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लंबे समय तक चलती है और एक निश्चित उम्र के बाद मैच्योर होती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों