देसी घी का इस्तेमाल आमतौर पर हमारे किचन में खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यही नहीं आपकी कई स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए भी इसे ही इस्तेमाल में लाया जाता है।
पूजा पाठ से लेकर घर की शुद्धि में भी देसी घी का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं हिन्दू धर्म में एक ऐसी परंपरा है जिसका प्रयोग हर घर में किया जाता है, वह है घी का दीपक जलाना। वहीं शुद्ध तरीके से घर पर बनाया गया घी भी भगवान को अत्यंत प्रिय होता है और घर को पवित्र बनाता है।
मान्यता है कि भगवान को घी अर्पित करने पर स्वास्थ्य लाभ के साथ ही धन संबंधी मामलों में लाभ मिलता है। घी के कुछ आसान ज्योतिष उपायों से घर में सुख समृद्धि भी कायम की जा सकती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि खासतौर पर रविवार के दिन घी से किए गए कौन से उपाय आपके जीवन में समृद्धि के साथ धन लाभ दिला सकते हैं।
अगर आपका धन व्यर्थ में खर्च होता है और आमदनी कम हो रही है, तो आप रविवार के दिन देसी घी का एक आसान उपाय आजमाएं। इसके लिए माता लक्ष्मी के सामने रविवार की शाम को घी का चौमुखी दिया प्रज्वलित करके रखना है और माता से धन लाभ की प्रार्थना करनी है। इस उपाय को कम से कम 7 रविवार आजमाएं, आपके घर में होने वाली व्यर्थ की धन हानि से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। यदि आप इसके साथ रविवार को घर के मुख्य द्वार के दक्षिण पूर्व दिशा में घी का दीपक जलाएंगी तो आपके लिए धन के योग बनेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन करें काली मिर्च के ये अचूक टोटके, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी
पति पत्नी के झगड़ो को दूर करने के लिए आप घी का एक सरल उपाए कर सकती हैं। आपके घर में जिस स्थान पर भी बर्तन धोए जाते हैं वहां रविवार के दिन घी का दीपक जलाकर रख दें। इस उपाय से आपके घर में कलह कलेश नहीं होंगे और घर में सुख समृद्धि का आगमन होगा। इस उपाय से पति पत्नी के बीच के झगड़ों से भी छुटकारा मिलेगा।
हर शुक्रवार वैभव लक्ष्मी के आगे पांच देसी घी के दीपक जलाएं और धन लाभ के साथ सुख शांति की प्रार्थना करें। इसके साथ ही घर में मंदिर में रविवार के दिन घी का दीपक जलाने के साथ श्री सूक्त का पाठ करें। इस आसान उपाय से आपके घर की समृद्धि हमेशा बनी रहेगी। इस उपाय के साथ ही आप रविवार के दिन किसी गरीब को घी का दान करें। ये उपाय भी आपके लिए समृद्धि के मार्ग खोलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: नमक के पानी के ये चमत्कारी टोटके कर देंगे मालामाल, जानें कैसे
अगर आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है, या फिर आपकी उन्नति रुकी हुई है तो रविवार के दिन गाय को घी और गुड़ के साथ रोटी खिलाएं। इस उपाय से आपको जल्द ही अच्छी नौकरी मिलने के योग बनेंगे।
अगर आप घी के ये आसान उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहेगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।