Mahila Samman Yojana Registration Process: मुख्यमंत्री आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण का आगाज कर दिया है। पहले केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की बात कही थी, पर अब इस राशि को बढ़ा कर 2,100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा महंगाई को ध्यान में रखकर तय की गई है। इस महंगाई में 1000 रुपए की राशि बहुत कम है। चलिए अब जान लेते हैं कि इस राशि का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और इस स्किम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है।
इसे भी पढ़ें- Bima Sakhi yojana क्या है, किन महिलाओं को कितने मिलेंगे पैसे? जानिए इस सरकारी स्कीम से जुड़ने का पूरा प्रोसेस
इसे भी पढ़ें- क्या है PMAY-G जिससे हर महिला का घर पाने का सपना होगा पूरा, अब तक 73 प्रतिशत पा चुकी हैं पक्का मकान
अगर आप उपर्युक्त पात्रता को पूरी करती हैं, तो आप महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://mukhyamantrimahilasamman.in/ अथवा https://delhi.gov.in पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा। इसके तहत महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे उन्हें संभालकर रखना होगा। चुनाव खत्म होने के बाद इन्ही कार्ड के जरिए उनके खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।