Mahila Samman Yojana के तहत मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और पंजीकरण से जुड़ी अन्य शर्तें

Mahila Samman Yojana Registration Link and Process: महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इसके तहत अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है। इसी के साथ आइए इस स्किम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं।
image

Mahila Samman Yojana Registration Process: मुख्यमंत्री आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण का आगाज कर दिया है। पहले केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की बात कही थी, पर अब इस राशि को बढ़ा कर 2,100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा महंगाई को ध्यान में रखकर तय की गई है। इस महंगाई में 1000 रुपए की राशि बहुत कम है। चलिए अब जान लेते हैं कि इस राशि का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और इस स्किम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है।

महिला सम्मान योजना में शामिल होने के लिए क्या है योग्यता?

Mukhyamantri mahila samman yojana details in hindi

  • वह महिला जो टैक्सपेयर्स नहीं हैं।
  • ऐसी महिलाएं, जो किसी सरकारी योजना के तहत पेंशन नहीं पा रही हैं।
  • महिला की अधिकतम आयु 18 साल है।
  • दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • वार्षिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • ध्यान रहे अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र – वोटर आईडी और आधार कार्ड,
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र

क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

government scheme

अगर आप उपर्युक्त पात्रता को पूरी करती हैं, तो आप महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://mukhyamantrimahilasamman.in/ अथवा https://delhi.gov.in पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा। इसके तहत महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे उन्हें संभालकर रखना होगा। चुनाव खत्म होने के बाद इन्ही कार्ड के जरिए उनके खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP