दीपिका पादुकोण को मिली एक और खुशी, बनेगा वैक्स स्टैचू

लंदन स्थिन मैडम तुसाद म्‍यूजियम ने तय किया है कि वह दीपिका पादुकोण का वैक्‍स स्‍टैचू जल्‍द ही म्‍यूजियम में लगाएंगे। दीपिका अपनी बॉडी मेजेरमेंट देने के लिए गई हैं लंदन।

Deepika padukone wax statue in London madame tussaud see pics

बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्‍व भर में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं। उनकी इसी ग्‍लोबल पहुंच को देखते हुए लंदन स्थिन मैडम तुसाद म्‍यूजियम ने तय किया है कि वह दीपिका पादुकोण का वैक्‍स स्‍टैचू जल्‍द ही म्‍यूजियम में लगाएंगे।

Deepika padukone wax statue in London madame tussaud see pics

मैडम तुसाद म्‍यूजियम में दीपिका का वेक्‍स स्‍टैचू बनने वाला है इसकी जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में एक पिक्‍चर अपलोड करके दी है। पिक्‍चर में दीपिका अपने वैक्‍स स्‍टैचू के लिए आंखे चुन रही हैं। पिक्‍चर पर कैप्‍शन के तौर पर दीपिका ने लिखा है, ‘इट्स ऑल अबाउट डीटेल’ यानी दीपिका इस तस्‍वीर के जरिए यह बताना चाह रही हैं कि उनके वैक्‍स स्‍टैचू बनाने का काम शुरू हो चुका है।

दीपिका अपने वैक्‍स स्‍टैचू की मेजरमेंट देने के लिए खुद लंदन गई हुई हैं उन्‍होनें लंदन जाते हुए एअरपोर्ट की अपनी एक और तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर डाली है। दीपिका की इन तस्‍वीरों में एक्‍टर रणवीर सिंह का कमेंट भी आया है। उन्‍होंने लिखा है, ‘अच्‍छे आईबॉल्‍स हैं।’

Deepika padukone wax statue in London madame tussaud see pics

2018 रहा बेहतरीन साल

देखा जाए तो दीपिका पादुकोण के लिए वर्ष 2018 काफी बेहतरीन रहा है। साल की शुरुआत में ही दीपिका की फिल्‍म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी। फिल्‍म में दीपिका की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की गई है। दीपिका की यह फिल्‍म 300 करोड़ रुपय की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म थी इसलिए दीपिका बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्‍ट्रेस बन गईं जिन्‍हें वुमेन ओरियंटेड फिल्‍म के साथ 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल किया गया। इसके अलावा दीपिका को 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शामिल किया गया। इस सूची में वह एकमात्र एक्‍ट्रेस हैं। इन सबके अतीरिक्‍त ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका इस वर्ष नवंबर तक एक्‍टर रणबीर सिंह से शादी कर लेंगी। अगर ऐसा हुआ तो यह साल दीपिका के लिए सबसे ज्‍यादा खुशियां बरसाने वाला हो जाएगा।

अनुष्‍का शर्मा का भी बनेगा वैक्‍स स्‍टैचू

दीपिका पादुकोण के वैक्‍स स्‍टैचू बनने से पहले ही खबर आ चुकी है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा का भी वैक्‍स स्‍टैचू बनाया जाएगा यह स्‍टैचू सिंगापुर के मैडम तुसाद म्‍यूजियम के लिए होगा। इस स्‍टैचू की खास बात होगी कि यह बोलने वाला स्‍टैचू होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP