दीपिका पादुकोण बनना चाहती हैं स्वच्छ भारत मंत्री, ये 6 एक्ट्रेसेस भी राजनीति में रहीं हैं चर्चित

दीपिका ने एक हालिया ईवेंट में स्वच्छ भारत मंत्री बनने की इच्छा जताई है। वैसे दीपिका से पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने राजनीति में अपना परचम लहराया है। जानिए ऐसी 6 एक्ट्रेसेस के बारे में।

deepika padukone bollywood actress main

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे प्रभावी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ग्लैमर और रुपहले पर्दे की चमक से इतर भी दीपिका पादुकोण में ऐसा बहुत कुछ है, जो उनके फैन्स को अपील करता है। पद्मावत फेम दीपिका को साल 2018 का सबसे वैल्युएबल सेलेब घोषित किया गया था और इस मामले में उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और यहां तक कि अपने पति रणवीर सिंह को भी पछाड़ दिया था। दीपिका को हाल ही में 'लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द इयर' से नवाजा गया था।

A post shared by #deepveerwale ❤ (@_deepveeraddict_) onFeb 20, 2019 at 11:42pm PST

ईवेंट के दौरान दीपिका से सवाल किया गया कि क्या वह पॉलिटिक्स में आना चाहेंगी। इस पर दीपिका ने जवाब दिया था, 'पॉलिटिक्स में मेरी समझ बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन मैं स्वच्छ भारत की मिनिस्टर बनना चाहूंगी।' दरअसल दीपिका को साफ-सफाई से रहने में काफी ज्यादा दिलचस्पी है और इसीलिए दीपिका ने ऐसी इच्छा जताई। दीपिका ने इस दौरान बताया कि वह सफाई को लेकर कितनी ज्यादा डेडिकेटेड हैं, 'मैं सफाई को लेकर ऑब्सेस्ड हूं। जब मैं छोटी थी, तो मेरे दोस्त अक्सर मुझे घर बुलाया करते थे, मैं काफी पॉपुलर हुआ करती थी। लेकिन बाद में मुझे समझ में आया कि वे मुझे सिर्फ अपने घर को साफ करने, बेडरूम और अलमारी को ऑर्गनाइज करने के लिए बुलाते थे।'

इसे जरूर पढ़ें:दीपिका पादुकोण के ये '5 प्रेरक विचार' आपको भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे

दीपिका में सफल राजनीतिज्ञ बनने के गुण

दीपिका का सफाई के लिए इतना डेडिकेशन काबिले तारीफ है। राजनीति में अपने उद्देश्य के लिए समर्पित लोग कामयाब होते हैं। दीपिका फिल्मों में अपने किरदार में जान डालने के लिए जिस तरह से मेहनत करती हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका अपने काम को लेकर कितनी परफेक्शनिस्ट हैं। अगर दीपिका पादुकोण पॉलिटिक्स में आती हैं तो निश्चित रूप से वह कामयाबी हासिल करेंगी। वैसे दीपिका से पहले भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने पॉलिटिस्क में हाथ आजमाएं हैं और सरोकार की राजनीति करने के लिए शोहरत बटोरी है। आइए जानें ग्लैमर जगत से राजनीति में कदम रखने वाली ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में-

आज के समय में शायद ही कोई क्षेत्र हो, जिसमें महिलाओं की भागीदारी न हो। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक, हर जगह महिलाओं का सिक्का चलता है। आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अभिनय के बाद राजनीति में अपना सिक्का जमाया और आज वह सफल महिलाओं में से एक हैं। तो चलिए जानते हैं अभिनय के बाद राजनीति में कदम रखने वाली ऐसी कुछ पॉवरफुल महिलाओं के बारे में।

हेमा मालिनी

deepika padukone bollywood actress inside

बॉलीवुड में ड्रीमगर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी लंबे समय से राजनीति में हैं। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी, एशा और अहाना देओल की मम्मी हेमा मालिनी साल 2004 में आधिकारिक तौर पर भाजपा से जुड़ गई थीं। हेमा आज के समय में सफल राजनीतिज्ञों में शुमार की जाती हैं।

जया बच्चन

deepika padukone bollywood actress inside

सिनेमा जगत में लीक से हटकर की गई फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाली जया बच्चन भी लंबे समय से राजनीति का हिस्सा रही हैं। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन बॉलीवुड में अपनी सफल पारी निभाने के बाद राजनीति की तरफ मुड़ गईं। उन्होंने समाजवादी पार्टी से ज्वाइन कर ली और आज वह राज्यसभा सदस्य हैं। हालांकि पद्मश्री पुरस्कार विजेता जया बच्चन राजनीतिक करियर में एक्टिवली इन्वॉल्व नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें:ऐश्वर्या राय ने अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें शेयर कीं, फैन्स को बताया कि बेहद खुशनुमा है उनकी जिंदगी

स्मृति ईरानी

bollywood actress smriti irani inside

एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी एक समय में हर घर में पॉपुलर हुआ करती थीं। स्मृति के लिए महिलाएं उस समय में पूरी तरह से क्रेजी हुआ करती थीं। टीवी पर अपने जलवे बिखेरने के बाद स्मृति ने राजनीति में भी अपना परचम लहराया। आमचुनाव के दौरान स्मृति ईरानी के भाषण सुनने के लिए अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठी होती थी। स्मृति ईरानी की धाक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2014 में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इससे पहले स्मृति ईरानी सोनिया गांधी की नीतियों की आलोचना करने में भी मुखर रही हैं। स्मृति जुबिन ईरानी वर्तमान में मोदी सरकार में मंत्री हैं और बीजेपी में उनकी छवि एक फायरब्रांड नेता की है।

इसे जरूर पढ़ें:शाहरुख खान पर स्मृति ईरानी ने किया यह मजाकिया कमेंट

रेखा

bollywood actress in politics rekha inside

जेमिनी गणेशन की बेटी और भारत की सबसे कामयाब बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं रेखा ने अपनी बॉलीवुड में एक लंबी पारी बिताई। उन्होंने ब्लॉबस्टर फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंटल फिल्में भी कीं और इसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली। इसके बाद रेखा ने राजनीति का रुख किया। साल 2012 में रेखा ने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा की सदस्य बन गईं।

जया प्रदा

deepika padukone bollywood actress inside

'तोहफा' फेम जयाप्रदा अपने समय की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं और आज राजनीति में भी अपना टैलेंट दिखा रही हैं। 1994 में एनटीआर की तरफ से इन्विटेशन मिलने के बाद ये तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हुईं। इसके बाद जया प्रदा समाजवादी पार्टी का भी हिस्सा रहीं और राजनीति में अहम भूमिका निभाई।

इसे जरूर पढ़ें:श्रीदेवी और जया प्रदा को साथ में क्यों बंद किया था उनके को-एक्टर्स जीतेंद्र और राजेश खन्ना ने, जानिए

किरण खेर

bollywood actress kiron kher inside

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर भी अपने समय में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं। फिलहाल चंडीगढ़ से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने 2009 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद वह एक्टिव तरीके से बीजेपी के लिए प्रचार करती रहीं। 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की तरफ से किरण खेर को टिकट मिला था। इस चुनाव में किरण ने भारी मतों से जीत हासिल की थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP